सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गयी श्रध्दाजंलि

जौनपुर से जे पी यादव कीं रिपोर्ट 

जौनपुर ।। अपना दल (एस) द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 68वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाइक रैली निकालकर विकास भवन स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वक्ताओं ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में पटेल का अहम योगदान रहा। 

प्रदेश सचिव पप्पू माली ने कहा कि भारत को आजादी दिलाने वाले शीर्षस्थ नेताओं में अग्रणी, योगदान रहा है। देश की 565 रियासतें विभाजित थीं, जिसको इन्होंने अपने त्याग, तपस्या, सफलता, दूरदर्शिता को अपनाते हुए खंड-खंड भारत को रियासतों का एकीकरण करते हुए एक अखंड भारत का निर्माण किया था। ऐसे बहादुर, निर्भीक, साहसी देश के महान सपूत को शत-शत नमन करता हूं।

इस मौके पर गोकर्ण पटेल, उदय प्रताप पटेल, राजमणि पटेल, डा.रमाशंकर पटेल, गुलाबचंद महराज, कमलेश तिवारी, हरिहर प्रसाद पटेल, गुलाब चंद्र पटेल, डा.नरेंद्र पटेल, अजय पटेल, लाल बहादुर पटेल आदि मौजूद रहे। संचालन चंद्रशेखर पटेल ने किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट