21 दिसम्बर को धरना देगी आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका

जौनपुर से जे पी यादव कीं रिपोर्ट 

 जौनपुर ।। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन जनपद इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष सरिता सिंह की अध्यक्षता में हुइ। बैठक को संबोधित करते हुए सरिता सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार संगठन कीे अनदेखी कर रही है इसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा।  7 जून 2018 को पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों से सफल वार्ता के बाद भी अभी तक मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा ना होने से नाराज आगनबाडी संगठन के पांच प्रदेश अध्यक्षो ने संयुक्त मोर्चा का गठन कर एक निर्णय लिया कि इस   सरकार की तंद्रा भंग करने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जनपद में करके जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री   को पांच सूत्री ज्ञापन दिया जाए। इसी परिपेक्ष्य में  21 दिसंबर   को एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। उन्होंने जनपद के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया मिनी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाओं से आग्रह किया है कि 21 दिसंबर को कलेक्ट्री कचहरी जौनपुर में 10ः00 बजे तक भारी से भारी संख्या में पहुंचकर अपने अधिकार को जीने का काम करें। बैठक का संचालन जिला मंत्री मीनाक्षी शुक्ला ने किया , बैठक में उर्मिला प्रजापति, चंद्रकला, मीरा, जया साहनी, सुनीता सिंह, मीना यादव, मनोरमा सिंह, संजू सिंह, सुमन आदि उपस्थित रही। 

         

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट