बारात में आर्केस्ट्रा पर बवाल, आगजनी ,वाहन जलाया

जौनपुर से जे पी यादव कीं रिपोर्ट 

जौनपुर ।। जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव मे  बीती रात आर्केस्ट्रा के गाने पर डांस करने को लेकर घराती और बराती भिड़ गये । जमकर लाठी- डंडा एवं ईंट-पत्थर चले। दोनों पक्षो में मारपीट से करीब  आधादर्जन लोग जख्मी हो गये। इस दौरान भड़की भीड़ ने बारातियों की गाड़ी को आग लगा दिया और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी दूसरी तरफ उग्र ग्रामीणों ने  दरवाजे पर पहुंचकर दरवाजे पर रखी कुर्सियों और टेंट में साथ जमकर तोड़फोड़ किया गया।  जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर  गांव मे सुखरन निषाद की लड़की की शादी नीरज निषाद से तय हुई थी। जिसके बाद बारात तय तिथि पर गाँव में आ गई वर और कन्या पक्ष दोनों रश्मों रिवाज की तरह शादी कराने में व्यस्त थे बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा की व्यस्था की गई थी। लड़की और लड़का स्टेज पर पहुँच गए थे और जायमल भी हो रहा था । दूसरी तरफ आर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए गाँव के कुछ लोग जिद करने लगे जिससे बाराती और घराती में बहस हो गया और मारपीट होने पर बारात में भगदड मच गयी ।उपद्रवी तत्व ने एक गाड़ी में आग लगा दी जिसके लपेट में आने से एक मड़ई भी जल गई।मारपीट होने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए । मारपीट से नाराज दूल्हा पक्ष के लोगो ने विवाह करने से इन्कार कर दिया।   बिन दुल्हन बारातियों को वापस जाना पड़ा।-दूल्हा नीरज निषाद ने बताया कि बारात लग रहा था   आर्केस्ट्रा चल रहा था गांव के ही कुछ लोग मारपीट करना शुरू कर दिए  । जय माल हो गया था और लोग आर्केस्ट्रा पर चलने लगे जिस पर वाद-विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी।   सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची दोनों पक्षों को शांत कराया । दोनों पक्ष से अभी तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट