ग्राम प्रधान द्वारा युवक की अनुपस्थिति में उसकी जमीन पर खड़ंजा लगाकर अतिक्रमण

सुईथा कला (जौनपुर) : भेला के निवासी संदीप मिश्रा के घर के सामने की जमीन पर जो कि उनके मालिकाना हक की जमीन है उस पर गांव के प्रधान द्वारा संदीप की अनुपस्थिति में खड़ंजा लगा दिया। संदीप जनपद मुख्यालय के करीब रिलायंस में सह प्रबंधक के रूप में कार्यरत है तथा वहीं पर रहते हैं। जब संदीप को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने गांव के प्रधान अजय कुमार को पूंछने के लिए फोन करना चाहा तो उनका बार बार फोन काट दिया।


गांव के प्रधान अजय ने इस पर अनुमति लेना उचित नही समझा कि किसकी जमीन में खड़ंजे का निर्माण किया जा रहा है और अजय ने जानबूझ कर अतिक्रमण कर खड़ंजा बैठाया जिससे संदीप व परिजनों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। संदीप ने इसके बाबत  उप जिलाधिकारी शाहगंज, खंड विकास अधिकारी सुईथा सभी को तत्काल फोन के माध्यम से सूचित किया तथा लिखित शिकायत जनपद व राज्य स्तर पर किया है तथा प्रधान के खिलाफ जांच व वैधानिक कार्यवाही की मांग की है। संदीप ने बताया कि यदि उनकी शिकायत को संज्ञान में नही लिया गया तो वह संवैधानिक तरीके से आगे बढ़ने को बाध्य होंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट