मुम्बई में दिमागी हालत ठीक नही होने पर लौट रहे थे गांव इटारसी स्टेशन पर हुए लापता

जौनपुर से अर्जुन शर्मा की रिपोर्ट

(जौनपुर) मुम्बई में रोजी रोटी कमाने के लिए अपने कैलाश नाथ विश्वकर्मा के रह के एक प्रायवेट  कंपनी काम करते थे की अचानक दो दिन पहले पंकज विश्वकर्मा का दिमागी हालत खराब होगा पंकज के पापा कैलाशनाथ विश्वकर्मा जैनपुर के निवासी है बढ़ौली पोस्ट फतेहगंज जिला जौनपुर के थे  तुरंत अपने बेटे पंकज को  मुम्बई से गांव लेके आ रहे थे कल दोपहर 1:30 बजे इटारसी स्टेशन पर जब गाड़ी रुकी तो कैलाश नाथ ने सोचा की अभी ये स्टेशन पर 15 या 20 मिनट रुकेगा तब तक मैं कुछ खाने ले लेके आता हु जब खाना लेके आते हैं तो देखते की उनका बेटा सिट पर नही था तो उसने अगल बगल बोगी में भी देखे मगर उनको पंकज कही नही दिखा फिर उनके मन सवाल आया की हो सकता हैं की कोई और बोगी में बैठा होगा जब गाड़ी वाराणसी स्टेशन पर पहुची तो काफी देर तक तलासी करने के बाद जब पंकज नही मिला तो कैलाशनाथ ने तुरन्त फोन किये युवा ब्रिगेड टीम के सचिव रोहित दुलरुआ के पास और अपनी आपबीती सुनाई यह खबर सुनके युवा ब्रिगेड टीम के युवा नेता भावी विधायक प्रत्याशी सुशील कुमार शर्मा ने अपने टीम के सलाहकार व मिडिया प्रभारी अमित कुमार शर्मा को और युवा ब्रिगेड टीम अध्यक्ष अर्जुन शर्मा को फोन कर घटना के बारे में सूचित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट