वाडा एवं बिक्रमगढ़ पुलिस स्टेशन में विशेष मुहिम

अंडर ऐज ड्राईविंग को लेकर जनजागृति की लगी पाठशाला

पालघर.। जिले के पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह की ओर से अंडर ऐज ड्राईविंग के बढते चलन एवं अभिभावकों के नजरअंदाजी पर उठ रहे सवाल को लेकर एक मुहिम के तहद सड़क पर वाहनों के चलाने के दिशा निर्देश को लेकर जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के विद्यालयों एवं कालेजों में पुलिस की ओर से जनजागृति एवं इसके कुप्रभावों को लेकर चर्चा सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया जा रहा है.।

       प्राप्त समाचार के अनुसार इसी क्रम में जिले के वाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत पी.जे.हाईस्कूल में शनिवार के रोज दोपहर में विशेष जनजागृति अभियान के तहद अंडर ऐज ड्राईविंग पर चर्चा सत्र को लेकर वाडा के प्रभारी पुलिस निरिक्षक सुदाम शिंदे एवं उनके अधिनस्थों ने कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं के कुछ 350 विद्यार्थियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानी से नियमों से  वाहन नही चलाने के तमाम कुप्रभावों एवं परिजनों पर पड़ने वाले अघात को दर्शाते हुए सबक लेने की बात की.।

          दूसरी ओर आज बिक्रमगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरिक्षक जय कुमार सूर्यवंशी ने अपने मातहदों को लेकर कालेज के छात्रों में वाहनों से हो रही तमाम दुर्घटनाओं को लेकर दो पहिया वाहन चलाने की सड़क सूरक्षा वाहन नियम का सिलसिलेवार तरिके से बिक्रमगढ़  हाईस्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में जनजागृति पैदा करने की विस्तार से चर्चा की  एक जानकारी के तहद छात्र-छात्राओं में पालघर पुलिस के इस विशेष मुहिम का अच्छा प्रतिसाद सामने आ रहा है.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट