कांग्रेस के जीत के बाद मोदी के अजेय माडल मे बड़े धक्के की शुरुआत

सेवापुरी ।।  ग्राम सभा खरगूपुर निवासी भूतपूर्व ग्राम प्रधान चंद्रिकाप्रसाद मिश्र कहते है कि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ राजस्थान मे कांग्रेस की जीत जनभावनाओ की जीत है तानाशाही घमंड दूर हुई कुछ नेता मौसम वैज्ञानिक है जो किसी भी सरकार हो मंत्री होते है यह मोदी के अजेय माडल मे बड़े धक्के की शुरुआत है मोदी पार्टी मे अपनी मुस्किले है कि उतना ही जितना पार्टी के बाहर भाजपा बम्बई अधिवेशन मे अटलबिहारी वाजपेयी राम लक्ष्मण कहकर राम कि भूमिका आडवाणी जी को सौप दिया लक्ष्मण पद अभी खाली है चर्चा की विषय था लक्ष्मण के जुगत मे वे थे जो पार्टी का हनुमान कहते थे कांग्रेस के हार के बाद भाजपा के मोदी जनता को अपनी चमत्कार तथा वादा से भारी बहुमत प्राप्त की मोदी जी को राम बनाया गया जो हनुमान से लक्ष्मण बनाने मे बेताब रहे उनका भी पत्ता साफ हो गया मोदी जी आडवाणी जी के सार्वजनिक बिरोध के बावजूद प्रधानमंत्री के दावेदार घोषित हुए ए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने मे कामयाबी पाई मोदी जी के चमत्कार से दबी बहुत सी आत्माए है जो उन्हे पदस्थ देखना चाहती है जिसके चलते उनकी पराजय मे मानवीयता छुपा है देश का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार और किसान है जब कि मोदी जी को देश का पी एम तीन मुद्दे रोजगार भ्रष्टाचार और किसानो की समस्या दूर करने के लिए चुना गया है छत्तीसगढ मे जीतने वाली 13 महिमो मे से नौ कांग्रेस संघ महिलाओ पर पीएम जी ध्यान नही दिए छत्तीसगढ व राजस्थान जैसे हिंदी पट्टीराजयो मे भाजपा की हार और मध्यप्रदेश मे काटे की टक्कर से जान पड़ता है कि नहले पर दहला का प्रभाव है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट