बेरोजगार भूमिहीन मजूर व असंगठित कामगार संघ कोकंण विभाग कार्यालय का हुआ उदघाटन.।

पालघर.। औद्योगिक शहर बोईसर प.सरावली में बेरोजगार भूमिहीन मजूर व असंगठित कामगार संघ के कोकंण विभागीय संपर्क कार्यालय एवं महिला गृह उद्योग प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मनिषा जी पिंपले पंचायत समिति सभापति पालघर के करकमलों से गत दिवस संपन्न हुआ.।

         बतादें कि इस संपर्क कार्यालय के माध्यम से मुबंई समेत कोकंण विभाग के महिलाओं को संस्था के माध्यम से गृह उद्योग विभाग का समुचित प्रशिक्षण देकर गृह उद्योग के जरिये तैयार हो रहे सामग्रियों के विक्री केंद्र हेतु बेरोजगार भूमिहीन मजूर व असंगठित संघ पूरा मदद करने जा रहा है.। यही नही संघ बैंको के माध्यम से गृह उद्योग के लिए रियायत दर पर कर्ज उपलब्ध कराने का प्रयास करने जा रही है.।

       उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद सदस्य भावना बिचारे,टीना आर्या सचिव महिया वंशी विकास मंच एम.बी.एम.मुबंई, नीता राऊत कोकंण मंडल अध्यक्ष केसीएन क्लब,लीना चौधरी संपर्क प्रमुख महिला महा.प्रदेश, संगीता जयसवाल, किशोर जाधव वरिष्ठ मार्गदर्शक कार्यकारिणी महा.प्रदेश, अनिता तलेले,शांता सोलंकर,सविता राँय उपस्थित रही.।

      कार्यक्रम एवं संघ की रूपरेखा के बारे में किशोर जी जाधव ने विस्तार से चर्चा की.और संचालन शैलेंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ने सफल संचालन किया.। एवं लीना चौधरी संपर्क प्रमुख ने सभी उपस्थित गणमान्यजनों का स्वागत तथा आभार प्रकाट किया.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट