नगर पालिका का जन्म सफाई के लिए ही हुआ है नगर को स्वच्छ रखें बीमारियों से बचाव होगा - जिलाधिकारी.

संवाददाता राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज, भदोही ।। गोपीगंज नगर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी यहां के नागरिकों की है इस दिशा में गोपीगंज पालिका परिषद के अधिकारी अधिशासी अधिकारी सहित पालिका कर्मियों का योगदान भी जरूरी है उक्त विचार भदोही जनपद के कर्म निष्ठ जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने आज गोपीगंज नगर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर परिषर में आयोजित कूड़ा उठाने के प्रयोग में आने वाली डस्टबिन, बाल्टियां एवं टब वितरण समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। नगर स्वच्छ अभियान के अंतर्गत सामाजिक स्वच्छता अभियान संस्था की ओर से अध्यक्ष मनोज कुमार सेठ उर्फ पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान ब्रिटिश कालीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर आईबी सिंह के आयोजकत्व में नगर की जनता की उपस्थिति के बीच स्वच्छता अभियान के डस्टबिन वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन मेंजिलाधिकारी ने कहाआजादी के पहले नगर पालिका का जन्म ही सफाई के लिए हुआ है।स्वछता आज समय की जरुरत है। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से बीमारी कम होती है। सब एक साथ सफाई के लिए जागरूक हो तभी नगर को स्वच्छ रखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि पालीथीन पाच हजार साल तक  नही गलता है जिलधिकारी ने पालिथीन का प्रयोग नहीं करने का नगर की जनता से आवाहन किया। जनपद के कई नगर पालिका प्रशासन ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान रख्खा है। फिर भी तमाम नगर पालिकाओं में साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण तमाम बिमारियां फैल रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट