कलवा मे माता के दरबार मे नाग देव का दर्शन कर निहाल हुए भक्तगण

संवाददाता रामसमुझ यादव 

मुंबई ।। कलवा पूर्व शिवशक्ति नगर परिसर में जय माँ वैष्णोदेवी ट्रस्ट मंदिर द्वारा साल के शुभ अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया जहां पर नाग देव ने दर्शन दिया यह नजारा देख सभी भक्तगण निहाल हो उठे ।

इस पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

अशोक चौहान ने बताया कि कलवा पूर्व मे नव वर्ष के अवसर भंडारे का आयोजन किया गया था उसमें 700 से अधिक भक्तो ने महाप्रसाद को ग्रहण किया तथा खुशी की बात यह है कि माँ वैष्णो देवी के मंदिर में माँ की अदभुत चमत्कार देखने को मिला जहाँ नाग के रूप में माँ ने भक्तो को दर्शन भी दिया तथा धीरे धीरे अंतर्ध्यान हो गई जिसे देखते ही भक्तो में नई जिज्ञासा विश्वास जागी है और परिसर के समस्त यह आयोजन बिगत कई सालो से किया जाता है जहाँ भक्तो का मानना है कि इसी तरह का नवरात्रि ,वसन्त पंचमी,नए वर्ष,मकर संक्रांति जैसे साल में कई भंडारा संपन्न होता है इसके साथ सुन्दर पाठ ,भक्ति गीत पचरा इत्यादि कलाकारों द्वारा हमेशा किया जाता है जय माँ वैष्णोदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष जवाहरलाल गोड़ का मानना है अब भक्तो में दिनों दिन आस्था बढ़ रही है ।

लेकिन यहाँ पर तकलीफ बहुत है माँ के मंदिर पर दर्शन करने वाले भक्तो के लिए आने जाने के लिए रास्ते की क़िल्लत है तथा लाईट की भी तकलीफ है अँधेरे का ही सहारा लेना पड़ता है जय माँ वैष्णोदेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष जवाहरलाल गोड़, उपाध्यक्ष जंगबहादुर राजभर, सचिव बलराम शर्मा ,उप सचिव अशोक चौबे ,खाजिंदार विरेंद्रसिंह, ,सलाहकार ललित कुंदे एवं,सक्रीय सदस्य गुरु प्रसाद उर्फ़ लालू यादव,सहायक में राजू गोड़, शेखर गुप्ता,भगवान गुप्ता, सिकंदर चौहान,रामप्रीत जैसवाल कार्य में लगे रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट