दुर्घटना के बाद बिगड़ी हालात को आगामी लोकसभा प्रत्यासी अजय कुमार पासवान ने संभाला

बिहार से संवाददाता लालु कुमार की रिपोट

जमुई ।। गुरुवार को अजय कुमार पासवान प्रदेश महासचिव बिहार भारतीय दलित पार्टी जमुई लोकसभा युवा भावी संसद प्रत्याशी 2019) ने झाझा सोनो मुख्य मार्ग बिठरा गाँव के पास सुबह करीब 8:30 बजे ट्रक से दुर्घटना में मृतक झाझा नगर पंचायत झाझा, चरघरा निवासी चन्द्रदेव यादव को श्राद्धाञ्जली दी

बता दे कि दुर्घटना की शिकायत मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया आक्रोशित ग्रामीणों के दुवरा झाझा-सोनो मुख्य मार्ग को जबर्दस्त जाम लगा दिया गया जबतक की मुवाबजा नही दिया जायेगा तब तक शव सड़क पर ही रखा रहेगा। अजय ने बताया कि जब मुझे मालूम हुआ तो करीब 11 बजे हम अपने प्रखंड संयोजक धर्मेंद्र कुमार के साथ पहुचें जहाँ ग्रामीण एवं प्रशासन के बिच विवादास्पद बाते हो रही थी कोई सुलह होने का नाम ही नही ले रहा था। में वहाँ पहुँच कर तुरंत मृतक के भाई विनोद यादव एवं स्थानीय ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियों एवं जिला प्रशासन से बात कर FIR, पोस्टमार्टम रेपॉर्ट, कबीर अंत्येष्टि योजना एवं इंदिरा आवास+ शौचालय, दो बच्चों को केंद्रीय स्कूल में नामांकन) मेरे दुवरा 8-10 लाख मुवाबजा जल्द से जल्द दिलवाने कि बात कह कर सड़क जाम को खाली कराया गया जिसमे स्थानीय एवं जिला प्रशासन के दुवरा पुर्ण सहयोग रहा इसके साथ ही मृतक कि पत्नी ललिता देवी के हाथ में सिविल SDO के दुवारा मुवाबजा राशि दिया गया। इनके परिवार वालो से मिल कर दुखः के घड़ी में हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें हर संभव लाभ दिलवाने के लिए प्रयासरत रहेगें। साथ में विकास पासवान, नितिन सिंह, गौरव सिंह भी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट