ग्राम पंचायत सदस्यों को पेंशन अधिकार दिलाने के लिए क्रमिक अनशन पांचवें दिन भी रहा जारी

सुरियावां, भदोही ।। सुरियावां बाजार स्थित खरगपुर गांव के बरम बाबा आश्रम स्थल पर अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति की तरफ से आयोजित धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन का कार्यक्रम आज पांचवे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर भारत देश के विभिन्न प्रांतों समेत उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत समिति के सदस्यों को जिला पंचायत सदस्यों के तर्ज पर उनको वित्तीय अधिकार दिलाए जाने की तथा पेंशन आदि की व्यवस्था करने की सरकार से जोरदार मांग की गई। अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर बिन्द के नेतृत्व में क्रमिक अनशन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्राम पंचायत समिति के सदस्यों ने एक स्वर से प्रदेश की योगी सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार से देश को मिली स्वतंत्रता के के बाद से आज तक ग्राम पंचायत सदस्यों को उनका वास्तविक हक न दिए जाने के कारण उनके परिवारों में जो आर्थिक कठिनाइयां झेलनी को पड़ रही है ध्यान में रखते हुए शीघ्र उचित कदम उठाए जाने की सरकार से मांग की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा, तीरथ नाथ गौतम ,नायब लाल बिंद, शिवकुमार श्रीवास्तव, राम सजीवन बिंद ,सर्वेश कुमार यादव ,शिवशंकर गौतम, रमापति बिंद ,पारस यादव ,माधव यादव, पंचम यादव, रामनारायण यादव संतोष यादव, बेचन बिंद ,सुरेश गौतम ,दयाराम प्रजापति, कपिल देव बिंद, लाल साहब बिंद, विधायक बिंद ,धर्मदेव मिश्रा, पिंडी यादव आदि क्षत्रिय एवं अन्य प्रदेशों से आए लोगों ने क्रमिक अनशन का समर्थन करते हुए प्रदर्शन एवं आंदोलन की रूपरेखा तय की तथा भविष्य में सरकार के खिलाफ ग्राम पंचायत सदस्यों को उनका वास्तविक अधिकार मिलने तक अलख जगाने का निर्णय लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट