भदोही जिले में बरसात के साथ गिरे बर्फ के ओले,ठंड मेंं हुई बढ़ोत्तरी

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। जिले में रविवार की बीती रात  बरसात के साथ आसमान से बर्फ के ओले गिरे। आसमान से बर्फ के टुकड़े गिरने के कारण लोग अपने बचाव के लिए इधर-उधर भागते दिखे । सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीर बरसात और बर्फ के टुकड़े गिरने से बचाव करने के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आवासीय मकान, गली, मोहल्लों,  खेतों और झुग्गी झोपड़ियों में जाकर अपने को भीगने से बचाया।  सड़कों पर दौड़ रहे दोपहिया वाहन चालकों ने आसमान से अचानक बर्फ के टुकड़े गिरते देख वाहनों को इधर उधर खड़ा कर किसी न किसी छत का सहारा लिए और अपनी जान बचाई। जनपद के भदोही, सुरियावा ,दुर्गागंज, अभोली, जंगीगंज खमरिया घोसिया माधो सिंह औराई गोपीगंज  आदि इलाकों में आधे घंटे जमकर  बरसात होने के साथ-साथ बर्फ के टुकड़ों की भी जबरदस्त बारिश हुई  जिसकी वजह से  तिलहनी  फसलों को काफी क्षति होने की संभावना  दिखाई दे रही है  तिल, सरसों, मटर की फलियों के फूल मुलाने के साथ साथ झड़ रहे हैं जिससे इन फसलों की खेती होने की संभावना बलवती हो गई है। आसमान से गिरते बर्फ के टुकड़ों के चलते सड़क कुछ दूर के लिए वीरान सी हो गई। हालांकि छोटे आकार की बर्फ की गोली जमीन पर गिरने के बाद पानी बन कर बह जा रहे थे । किसानों द्वारा उगाए जा रहे गेहूं की फसल भीगने से पैदावार की अच्छी संभावना जताई गई है ।इस बीच भारी बारिश के चलते सड़क के किनारों पर जहां पानी जमा होने लगा वही गड्ढों में पानी भरने और कच्चे रास्तों में कीचड़ के चलते राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया ।फिलहाल किसानों ने बरसात को दलहन की फसल के लिए अच्छा बताया है।ओले और बरसात के चलते सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे।ठंड के चलते जहाँ लोग घरों से कम निकले, वहीं किसानों के चेहरे खुश दिखे।संभावना है अभी और भी बरसात हो सकती है हालांकि दूसरी बारिश के बाद ही ठंड़ के तेवर कम होंने की संभावना जताई जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट