खारघर मैराथन में हजारो धावकों ने लगाई दौड़

संवाददाता सचिन श्रीवास्तव

नवी मुंबई ।। आरोग्य एवं स्वास्थ्य रहने के साथ लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से "हम फिट तो इंडिया फिट" का उद्घोष लगाते हुए खारघर में हजारों धावकों ने दौड़ लगाई । रामशेठ ठाकुर द्वारा आयोजित खारघर महामैराथन का खिताब योगेन्द्र कुमार व पुणे की जनाबाई हिरवे ने जीतकर खारघर मैराथन विजेता की सूची में अपना नाम दर्ज करा दिया। हम फिट तो इंडिया फिट का संकल्प लेकर इस महामैराथन का आयोजन रामशेठ ठाकुर इन्टरनेशनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और खारघर मैराथन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था । पुरूष खुले गट में योगेन्द्र कुमार एवं महिला गट में जनाबाई हिरवे ने 11वें मैराथन का खिताब जीता । इस महामैराथन में अग्रवाल समाज ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा मैराथन में लगभग 16 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया ।

मैराथन में शामिल लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ

खारघर महामैराथन को शरीर सौष्ठव स्पर्धा के विश्व चैम्पियन रह चुके संग्राम चौगुले और सिडको के अध्यक्ष व विधायक प्रशांत ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौड़ में हावरे विद्यालय के दिव्यांग छात्रों ने भी हिस्सा लेकर दिखा दिया कि वे किसी से भी कम नहीं हैं । 10 किमी. की कार्पोरेट श्रेणी में प्रथम क्रमांक धीरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ श्रेणी में एम.के पांडेय को विजेता घोषित किया गया। खारघर के सीनीयर इंस्पेक्टर प्रदीप तिदार ने हिस्सा लेकर सभी को फिटनेस का मंत्र दिया । स्पर्धा के प्रमुख परेश ठाकुर ने पुलिस नीरिक्षक का सत्कार किया ।

विजेताओं को 25 हजार रुपए पुरस्कार

खारघर सेक्टर 19 स्थित रामशेठ ठाकुर पब्लिक स्कूल में सुबह 6 बजे प्रारंभ हुई महामैराथन स्पर्धा में 5 किमी.10 किमी एवं 15 किमी. के लिए धावकों ने दौड़ लगाते हुए फिटनेस पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया । विजेताओं को सिडको अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर और विश्वचैम्पियन बॉडी बिल्डर संग्राम चौगुले के हाथों ट्राफी, नकद धनराशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान महापौर कविता चौतमल, पनवेल मनपा आयुक्त गणेश देशमुख, सिने अभिनेत्री मोनालिसा बागल, एफएम आरजे अर्चना, आरजे सलील, मिसेस इंडिया अर्थ किरण राजपुत, पॅराडाईज ग्रुप के मनीष भटीजा, सभागृह नेता एवं मॅरेथॉन के प्रमुख परेश ठाकूर, भाजपा के तालुकाध्यक्ष अरुणशेठ भगत, शहर अध्यक्ष जयंत पगडे, जिल्हा उपाध्यक्ष राजेंद्र पाटील, खारघर शहर अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल, महिला मोर्चा की तालुकाध्यक्षा रत्नप्रभा घरत, स्थायी समिती सभापती मनोहर म्हात्रे, महिला व बाल कल्याण सभापती लीना गरड, प्रभाग समिती अ सभापती अभिमन्यू पाटील, रायगड लोकसभा विस्तारक अविनाश कोली, प्राचार्य डॉ. एस. टी. गडदे, प्राचार्या राज अलोनी, सहित अन्य  मान्यवर उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट