कल्याण युवक कांग्रेस ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कल्याण - सोलापुर में पीएम मोदी के सभा के दौरान युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कि गयी मारपीट के खिलाफ सोमवार को महाराष्ट्र में युवक कांग्रेसियों ने उच्चाधिकारियों को निवेदन देकर दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग किया इसी क्रम में कल्याण में भी कांग्रेसियों ने तहसीलदार को निवेदन दिया ।

               विदित हो कि 9 जनवरी को सोलापुर में पीएम मोदी का दौरा आयोजित किया गया था इसी दौरे के समय युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पीएम को काला झंडा दिखाया था बस इसी बात पर पुलिस ने उन लोगो की जमकर पिटाई कर दी थी पुलिस के इस रवैये के खिलाफ कांग्रेसियों में नाराजगी फैल गयी पुलिस के उन दोषियों पर कार्यवाई करने के लिए महाराष्ट्र में जगह जगह कांग्रेसियों ने उच्चधिकारि को निवेदन सौपा इसी कड़ी में कल्याण में युवक कांग्रेस के कल्याण डोंबिवली जिल्हा युवक काँग्रेस जिल्हाध्यक्ष राहुल काटकर, कल्याण लोकसभा युवक काँग्रेस पूर्व अध्यक्ष शैलेश तिवारी, डोंबिवली विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष पमेश म्हात्रे, कल्याण पूर्व विधानसभा युवक काँग्रेस उपाध्यक्ष राज शाही, इमरान चौधरी, धनंजय वर्मा, जफर खटीक, स्वप्निल छत्तीसकर, सुमित सोनावणे व आतिश भोईर सहित युवक काँग्रेस पदाधिकारीयो ने कल्याण तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । राहुल ने कहा कि पुलिस ने सरकारी दबाव में आकर यह कृत्य किया है जबकि कांग्रेसी लोकशाही तरीके से आंदोलन कर रहे थे वही उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोषी पुलिस वालों पर कार्यवाई नही की जाएगी तो इससे भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नही हटेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट