चौपाल लगाकर श्रम आयुक्त ने सुनी जनता की शिकायतें

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही ।। मॉडल इग्लिश पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोरई के प्रागण में श्रम आयुक्त/नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर समीक्षा एवं ग्रामीणों की समस्याए सुनी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं भोजपुरी गायक राजेश परदेशी द्वारा स्वच्छ अभियान बनावे बदे शौचालय जरूरी बा, की गीत प्रस्तुती पर उत्साह वर्धन किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि मेरा सौभाग्य कि मुझे इस अभिनव प्रयोगशाला के शुभारम्भ पर उपस्थित होने का अवसर मिला दीनबन्धु त्रिपाठी, गणित अध्यापक का उत्साह अच्छा लगा, इस अभिनव प्रयोगशाला के माध्यम से बच्चों के भविष्य को श्रेष्ठ दिशा मिल सके, और कहा कि ऐसे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विद्यालय में चौपाल लगाया गया शौभाग्य की बात है। और कहा कि विद्यालय सुस्सजीत रहने एवं पठन-पाठन का कार्य अच्छी ढ़ग से होने पर यहॉ की ग्राम प्रधान सीमा यादव, प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय की सारी टीम खण्ड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी को बधाई दी। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी मंजु देवी भूमि विवाद के कारण आवास न बनने कि शिकायत पर नोडल अधिकारी ने तत्काल राजस्व विभाग के अधिकारी को जॉच करने हेतु निर्देश दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पेंशन से लाभ न मिलने की शिकायत की जिस पर नोडल अधिकारी पेंशन सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायद दी कि मौके पर कैम्प लगाकर फार्म आनलाईन करा ले, तथा स्वीकृति कराकर रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये। साथ श्रम आयुक्त/नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने बाल विकास योजना के तहत ग्रामीणों द्वारा पंजीरी न मिलने की शिकायत पर सुपरवाईजर, बाल विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी। ग्रामीणो द्वारा खाद्यान्न न मिलने की शिकायत पर नोडल अधिकारी ने कोटेदार की जॉच हेतु पूर्ति निरीक्षक/नायब तहसीलदार की टीम गठित की और रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा नलकूप खराब होने की शिकायत की जिस पर नोडल अधिकारी ने मनरेगा से नाली बनाने का निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम प्रधान को दिया, सरकार की योजनाओं को जॉचोपरख कर पात्रों को शत्-प्रतिशत लाभान्वित कराये। अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर स्वयं सफाई करे, हम अपने ग्राम को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भागीदारी निभाये। न कि स्वच्छता कर्मी के भरोसे छोड़े, उन्होने कहा कि शौचालय का शत्-प्रतिशत सदुपयोग करे, और दूसरो को भी प्रेरित करे, शौचालय का उपयोग होने से घर की बिमारिया दूर हो जायेगी। ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर एक-एक लाभार्थियों से रूबरू होकर उनसे मिल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी ली, इसके आलावा जिन बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी, सम्पर्क मार्ग, खाद्यान वितरण, पशुओं का टीकाकरण, विधवा पेशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विद्युत, स्वास्थ्य, महिला हेल्पलाईन, आगनबाड़ी, आदि बिन्दुओं की अलग-अलग विभागवार समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कमियों के प्रति आगाह किया है। और समय से लाभार्थियों को लाभ देने का निर्देश दिया। तत्पश्चात् लोक निर्माण विभाग द्वारा बने ज्ञानपुर से असनॉव बभनवटी मार्ग का जगह-जगह पर सड़क की गुणवत्ता एवं माप की जॉच की। एवं ज्ञानपुर में शेल्टर हाउस पानी टंकी के पास के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेन्सी सी0एन0डी0एस0 के अधिकारी को निर्देश दिया कि 31 जनवरी 2019 तक प्रत्येक दशा में सभी कार्य पूर्ण कराकर हैण्डओवर करा दे। अन्यथा की दशा में कार्यवाही की जायेगी। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा, एस0डी0एम0 अमृता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला सामाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव, अपर संख्याधिकारी चन्द्रप्रकाश मौर्य, जिला अर्थसंख्याअधिकारी संतोष कुमार, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, एम0डी0एम0 समन्वयक आर0के0सिंह के आलावा अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट