बड़ी मुकाबला के साथ बलिया को हराकर वाराणसी क्वार्टर फाइनल में

सुरियावां ।। सुरियावा क्षेत्र के मेढ़ी मैदान में तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समित के तत्वावधान में  राज्यस्तरीय क्रिकेट  प्रतियोगिता के नौवें दिन रविवार को बलिया व वाराणसी की टीम के बीच जंगी मुकाबला खेला गया , जिसमे बलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया ने निर्धारित बीस ओवरो में नौ विकेट  के कीमत पर 117 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा अंकित ने 38 रन बनाए जबकि विकास ने 29 व अमित ने 24 रनों का योगदान किया , वाराणसी के गेंदबाज वेदप्रकाश ने 16 रन देकर चार विकेट लिए शिव को दो व रितिक व दीनदयाल को एक एक सफलता मिली , जवाब में खेलने उतरी वाराणसी की टीम में पार्थ व सावन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत एक विकेट की कीमत पर 14 ओवर में 120 रन बनाकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें सावन ने नौ चौके व एक छक्के की मदद से शानदार 62 रन बनाए व पार्थ ने 4 चौके व तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए ,बलिया के गेंदबाज विकास यादव ने एक मात्र विकेट प्राप्त किया बाकी गेंदबाज प्रभाव नही छोड़ पाए ,इस दौरान पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा रहा ,चौके छक्के पर दर्शक तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट