छात्रों को डरा धमकाकर उनसे मोबाइल छीनने वाले चार चोर गिरफ्तार

कल्याण(संदीप दुबे) ।। स्कूली विद्यार्थियों को डरा धमका कर उनके पास से मोबाइल लेकर फरार होने वाले चार युवकों को कोलसेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से दो दर्जन से भी अधिक मोबाइल बरामद किया है।
        कल्याण - डोंबिवली के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डरा धमका कर उनका मोबाइल फोन लेकर फरार होने वालों की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी, मामले को गंभीरता से लेते हुए कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहूराजे सालवे ने एक टीम तैयार की और स्कूल-कॉलेजों तथा क्लासेस के बाहर सादे लिबास में कुछ पुलिस वालों को खडा कर दिया, साथ ही साथ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालना शुरु कर दिया।आखिरकार एक दिन रामकिशन शंकर शिंदे(21) नांमक एक युवक पुलिस के हाथ लगा और पूछ ताछ करने पर पता चला कि उनका एक गिरोह है जो कि मोबाइल धारक विद्यार्थियों को साइड में लेकर उनसे कहते थे कि तूने मेरी गर्ल फ्रेंड को एसएमएस क्यों किया? किसी विद्यार्थी से कहते थे कि मेरी बहन का वीडियो फेसबुक पर क्यों अपलोड किया , तरह तरह की बातों से विद्यार्थियों को डरा धमका कर एसएमएस चेक करने के बहाने उनका मोबाइल फोन अपने हाथ मे लेकर चेक करने लगते थे कि पीछे से एक बाइक आता था और उसपर बैठ कर रफूचक्कर हो जाते थे, ऐसी घटना को अंजाम देने वाले चार चोर रामकिशन शिंदे, शोएब अख्तर शेख(24),सलीम तबीबउल्ला अंसारी(31) और शहनवाज अलीमउल्ला सैयद(31) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट