ग्राम पंचायत सदस्यों को वेतन एवं पेंशन न देकर सरकार कर रही वादा खिलाफी - रामबहादुर बिन्द

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर,भदोही। अखिल भारतीय राष्ट्रीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के क्रमिक अनशन एवं धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम के 29 वें दिन केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन अधिकारों के लिए भारत देश के सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को पेंशन एवं वेतन संबंधी मांगों के संदर्भ में चलाए जा रहे आंदोलन को 29 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई सुध न लेने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कोई भी कुर्बानी एवं  कीमत चुकाने की चुनौती दी। सुरियावा के खरगपुर ब्रह्म स्थान पर संचालित किए जा रहे अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के सदस्यों के क्रमिक अनशन एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबहादुर बिन्द ने कहा कि देशभर के पंचायत सदस्यों को उनके अधिकार मिलने तक या संघर्ष अनवरत चलता रहेगा और इस मुद्दे को लेकर जरूरत पड़ने पर किसी भी संघर्ष को हम सब कार्यकर्ता तैयार हैं। इस दौरान उपस्थित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के आंदोलन कर्ता  ग्राम पंचायत सदस्य समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा कि यह कितनी हैरानी की बात है कि जिन केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों को चुनने का काम ग्राम पंचायत सदस्य माहौल तैयार करने में किया करते हैं उन्हीं की अनदेखी की जा रही है यह गांधी जी के सपनों के खिलाफ एवं संविधान के खिलाफ भी है। दादा ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का सपना था जब तक गांव का संपूर्ण रूप से विकास नहीं होगा भारत देश की आजादी का कोई मतलब नहीं होगा। क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री रामबहादुर बिन्द दिनेश यादव दद्दा रामलाल शर्मा पंधारी यादव सीता सरोज पंचम यादव पारस यादव कपिल बिन्द भारत गौतम रमेश यादव दादा आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट