भदोही जिले के दानवीर के रूप में जनता में लोकप्रियता हासिल करने वाले विधायक विजय मिश्रा ने शंकराचार्य को कामधेनु दान किया

भदोही। प्रयागराज के कुंभ में कुनबे के साथ पहुंचे विधायक विजय मिश्रा ने जहां दीन हीन को वस्त्र अन्न का दान किया, वहीं सन्यासी, संतों और विप्र की भी आरती उतारी। जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती की अंगवस्त्रम व पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान भदोही जिले के दानवीर के रूप में जनता में लोकप्रियता हासिल करने वाले विधायक विजय मिश्रा ने शंकराचार्य को कामधेनु दान किया।जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज पीठाधीश्वर के आश्रम सेक्टर नंबर नौ मे विशाल समस्त दंडी सन्यासी और ब्रह्मचारी परम दींन। हीन ग़रीब जानो का भोजन प्रसाद और वस्त्र वितरित किया । इस दौरान कम्बल द्रव्य, दक्षिणा प्रदान किया गया। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महरज का भी अंगवस्त्रम फल फ़ूल से पूजन किया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का भी विधि विधान से पूजन कर भिक्षा कराई।विधायक विजय मिश्रा के साथ उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा, पुत्र विष्णु मिश्रा, बहू रोमा मिश्रा भतीजे लाला मिश्रा, गुलाब मिश्रा, रंजित राम यादव, गुड्डू जायसवाल, बुल्लारी शुक्ला, पवन शुक्ला, आशीष सिंह, मुंबई के उद्योगपति शिवमनी मिश्रा सहित राम बेसिक संस्कृत विद्यालय के आचार्य विद्यार्थी वाराणसी के संस्कृत के विद्यार्थी विद्वित परिषद के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।दानवीर विधायक ने किया गौ दान दानवीरता के मामले में काशी प्रयाग के मध्य सबसे बडे़ शूरवीर कहे जाने वाले विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी रामलली मिश्रा बेटियों के कन्या दान-विद्या दान, अन्न वस्त्र दान के मामले में सबसे आगे रहते हैं,लेकिन कुंभ में विधायक विजय मिश्रा ने जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महराज को काम धेनु दान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट