जौनपुर को हराकर सुरियावां का फाइनल में प्रवेश वाराणसी से फाइनल खेलेगा सुरियावां

सुरियावां , भदोही ।। सुरियावां क्षेत्र के मेढ़ी मैदान में चल रहे तेजधर ब्रवरियबा खेल समिति के तत्वावधान में चल रहे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सत्रहवें दिन  दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन सुरियावां  व  जेसीए जौनपुर के बीच खेला गया ।जिससे किंग्स इलेवन सुरियावां ने जौनपुर को   33 रनों हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

किंग्स इलेवन सुरियावां के कैप्टन आशीष सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ,पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन सुरियावां की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में चार विकेट पर 196 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा राहुल दूबे ने 60 गेंदों पर 7 चौको की मदद से 93 रनों की नाबाद पारी खेली,तेजस्वी जायसवाल ने 34 व संदीप भारतिया ने 32 रनों का योगदान दिया,जौनपुर के गेंदबाज यशवंत यादव ने 14 रन देकर दो विकेट व रिशू यादव ने 28 रन देकर दो विकेट लिए,

197 रनों के लक्ष्य लेकर जवाब में खेलने उतरी जौनपुर की टीम 20 वे ओवर में 163 रन पर सिमट गयीं ,जौनपुर के बल्लेबाज यशवंत यादव ने 29 गेंदों पर चार चौके व चार छक्कों की मदद से शानदार  50 रन बनाए जबकि गुलाम निषाद ने 35 व दिनेश यादव ने 17 रनों की पारी खेली ,किंग्स इलेवन सुरियावां के गेंदबाज भानू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरो में 21 रन देकर 5 विकेट लिए मोहम्मद उमर को दो ,रामचंद्र यादव व आशीष सिँह एक एक विकेट लेने में सफल रहे ।दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि रहे बीपीएमजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विनय चौरसिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया,इस दौरान पूरा खेल मैदान हजारो  क्रिकेट प्रेमियों से भरा रहा ,इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह,नागेंद्र दूबे ,नन्दलाल गुप्ता, विजय शंकर राय,जेपी सिंह,राजमणि पांडेय,राजकुमार सरोज,जमींदार बिन्द राजेश यादव ,परमेन्द्र ,श्याम यादव,दिनेश यादव ,शानू सिंह,,शिवमुनि मिश्रा, राहुल सिंहआदि बहुत से लोग मौजूद रहे।वाराणसी सुरियावां के बीच होगा फ़ाइनल मुकाबलाराज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग फाइनल मुकाबला सुरियावां व वाराणसी की टीम के बीच खेला जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट