विधायक जितेंन्द्र आव्हाड ने पानी कटौती के विरोध मे मोर्चा निकाला

संवाददाता रामसमुझ यादव 

मुंबई ।। कलवा खरीगांव परिसर में पानी की कटौती को लेकर आए दिन आम नागरिक त्रस्त हैं पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने के लिए खरीगांव नाका से मोर्चा निकाला गया ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक डॉ जितेंन्द्र आव्हाड के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कलवा प्रभाग समित पर विशाल मोर्चा निकाला  जिसमें बड़े पैमाने पर पुरुष - महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया परिसर में आये में दिन  पानी की कटौती से बस्ती में हाहाकार मची हुई है विधायक जितेंन्द्र आव्हाड ने कहा थाने मनपा में  सत्ताधारी शिवसेना इतने वर्ष सत्ता में रहने के बाद भी थाने की जनता की प्यास बुझाने के लिए एक बाध तक नही बना पाई आव्हाड ने कहा जो कार्य शिवसेना ढाई सतक में नही कर सकी वह पानी के संकट को थाने मनपा आयुक्त संजीव जैसवाल जरूर करेगे । इस आंदोलन में हजारो के तादात में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मोर्चा मे थाने शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे, थाने मनपा विरोधी पक्षनेता मिलिंद पाटिल, कलवा प्रभाग समिति अध्यक्ष प्रकाश बर्डे,एनसीपी हिन्दीभाषी सेल  के थाने अध्यक्ष प्रभाकर सिंह,नगरसेवक महेश सालवी, नगरसेवक मुकुंद केनी, नगरसेविका वर्षा मोरे,पूर्व नगरसेविका मनाली पाटिल नगरसेविका आरती गायकवाड़,,समाजसेवी बीपी शर्मा,पूर्व नगरसेविका श्रीमती अर्पणा सालवी, पूर्व नगरसेविका सुरेखा पाटिल,समाजसेवी अरविन्द मोरे,एनसीपी के शशि पाटिल, समाजसेवी नंदा पवार, समाजसेवी लालचंद्र सरोज,एनसीपी के प्रभाग 25 के अध्यक्ष राजू गिरी,खरपत्तू यादव,श्याम चौहान कृष्णा सोनी, गोविन्द पटेल,नामदेव कोठारी,सूरज देशमुख व समाजसेवी अशोक कुमार चौबे शामिल हुए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट