दंपति ने वनवासियों के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन भोजन दान दक्षिणा प्रदान कर बिताया.

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही।

यह जोड़ी सलामत रहे ताउम्र इस जोड़ी को हमारी भी उम्र लगे यह कहते हैं उस वनवासी बस्ती के लोग जहां पर वंदे मातरम ग्रुप के लोगों ने सेवा शिक्षा व संस्कार देने का बीड़ा उठाया है भदोही जनपद की एक ऐसी जोड़ी जय प्रकाश गुप्ता उनकी जीवन संगिनी अनीता गुप्ता शादी के 34 साल पूरे होने पर उन्होंने इस दिन को यादगार बनाने के लिए आज पी पर इस्थित वनवासी बस्ती में जहां पर पहले से बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प उनको संस्कारी बनाने का संकल्प लिया है उनके बीच जाकर बच्चों को चॉकलेट टॉफी बिस्किट उनके परिवार वालों सहित उन को भोजन कराने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ उससे वहां के प्रधान व वहां के ऐसे कई संभ्रांत लोग जो बाहर रहते हैं उन्होंने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा यह संयोग ताउम्र खुशहाल रहे उनका परिवार भरे फले फूले बच्चे खुशहाल रहे वहां के बनवासी कहते हैं मुंबई से आए फिल्म प्रोड्यूसर कमलेश सिंह राजपूत कहते हैं वंदे मातरम ग्रुप और अनीता गुप्ता जी के शादी के सालगिरह के अवसर पर जो कार्य उनके द्वारा किया गया शायद ही कोई करता हो लोग घरों में पार्टी प्रोग्राम केक काटना इंजॉय करते रहते हैं पर उनके बीच सुखद अनुभव देख कर मुझे आश्चर्य हुआ और लगा कि वाकई में हिंदुस्तान यहां बसता है ऐसे लोगों के दिलो में बसता है इंसान तो रोज पैदा होता है पर इंसानियत कहीं-कहीं और जहां पैदा होती है वहां ऐसे लोग होते हैं इस अवसर पर शिव नरेश यादव प्रधान राम नरेश यादव भुवाल सिंह लोकेश सिंह पूनम जायसवाल विकास धीवर शाहनवाज खान चंद्र बालक राय वंदे मातरम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट