केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार ने किसानों, नौजवानों को ठगने का काम किया :-वसीम अंसारी

केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार ने किसानों, नौजवानों को ठगने का काम किया :-वसीम अंसारी.


रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी व राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी जी के आदेशानुसार  लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी भदोही के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष  वसीम अंसारी के नेतृत्व में  कांग्रेसियों ने पिपरिस में चौपाल लगाकर लोगों से संवाद किया और मोदी के जनविरोधी नीतियों के बारे में पर हमला बोला। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी जी ने कहा कि देश का नौजवान व किसान आज छला हुआ महसूस कर रहा है आज हिंदुस्तान में पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक   बेरोजगारी है, 2 करोड़ प्रत्येक वर्ष रोजगार देने का वादा हवा हवाई साबित हुआ मोदी जी ने 2013 में वादा किया था कि हम किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना देंगे प्रत्येक वादों की तरह यह भी वादा जुमला ही साबित हुआ अंतरिम बजट में प्रतिदिन ₹17 किसानों को देने का जो इन्होंने वादा किया है यह किसानों के जख्म पर मरहम नहीं बल्कि नमक का कार्य करेगा और देश भी समझ रहा है तो पौने 5 साल बाद यह वादा भविष्य में जुमला ही साबित होगा , आज देश में गोडसे की विचारधारा हावी होना चाहती है मगर देश जानता है देश का विकास गांधी के ही विचारधारा से संभव है और कांग्रेस ही गांधी के विचारधारा को आगे बढ़ा सकता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी _मिठाई लाल_ दुबे जी ने कहा कि आज की तारीख में जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया है नौजवानों के लिए रोजगार पैदा करने के अवसर ढूंढी जा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस वादा करने में नहीं बल्कि निभाने में अपना विश्वास रखती है लोगों को अब यह समझ आ गया है कि मोदी जी ने पिछले 5 सालों में केवल जुमला ही बांटा है। कार्यक्रम के संयोजक लोकसभा महासचिव मनोज गौतम ने कहा कि कांग्रेसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों का सम्मान है जहां विकास की राजनीति की जाती है ना की बांटने की।अंत में लोकसभा कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नाजिम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष राजेश यादव इंद्रमणि तिवारी समरजीत यादव ,संजय यादव ,शानू खान, अजीत यादव ,पवन कुमार,छब्बू  लाल हिंद, अक्षय राज गौतम, चंद्र मणि हिंद, सोनू गौतम, सूबेदार गौतम, शोभनीय बिंद,ईश्वर चंद गौतम, मौजीलाल, सभाजीत हिंद, नवीन कुमार,, राजकुमार,  धर्मराज  बिंद, नन्हेलाल, तारादेवी, कौशल्या देवी, गेना देवी, सरिता देवी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट