खाद्यान वितरण में हो रही अनियमितता की गाज गिरी कोटेदारों पर

भदोही । खाद्यान वितरण में हो रही अनियमितता को लेकर औराई ब्लाक से दो व ज्ञानपुर ब्लाक का एक दुकान को निलंबित कर दिया गया। तीन माह के अंदर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो दुकानें निरस्त कर दी जाएंगी। 

ज्ञानपुर ब्लाक के पूरेभान निवासी शिकायतकर्ता ने तहसील दिवस में पत्रक देकर शिकायत की थी कि कोटेदार द्वारा खाद्य वितरण प्रणाली में अनियमितता बरती जा रही है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त खाद्य विंध्याचल मंडल मिर्जापुर व पूर्ति निरीक्षक ज्ञानपुर विजय यादव ने संयुक्त रुप से जांच की। जांच में मिला कि कोटेदार रोग से ग्रसित है। खाद्यान का वितरण पुत्र द्वारा किया जा रहा है। मामले को देख अधिकारियों ने स्वयं वितरण कराने पर अनुबंध पत्र को निलंबित कर दिया। इसी तरह औराई ब्लाक के बंदीपट्टी व चकमसूद  के शिकायतकर्ताओं ने तहसील दिवस में पत्रक देकर खाद्यान वितरण समय से नहीं होने की शिकायत की थी। मिट्टी का तेल हर माह वितरित नहीं होने की भी बात सामने आयी थी। साथ में यह भी शिकायत की गई थी कि कोटेदार पुत्र द्वारा हर महा खाद्यान व मिट्टी का तेल वितरण के दौरान कार्ड धारकों संग अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने डीएसओ को जांच कराने का निर्देश दिया था। डीएसओ ने जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पूर्ति निरीक्षक को सौंपी थी। गांव में पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने शिकायत की हर बिंदु पर गहनता से जांच की। जांच आख्या भी उच्चाधिकारियों को सौंपी गई थी। जांच आख्या को देखते हुए दोनों दुकानों को निलंबित कर दिया गया। विभाग के इस कार्रवाई से मनमानी करने वाले कोटेदारों में हड़ंप मचा हुआ है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट