तुर्भे परिसर में पानी की त्राहि त्राहि, पिछले 6 महीनों से किया जा रहा है पानी की कटौती,

प्रशासन जल्द करे समाधान नही तो तुर्भे के नागरिक करेंगें आंदोलन *श्याम पांडेय* नवी मुंबई : तुर्भे विभाग में एमआईडीसी द्वारा पानी का पूर्ति किया जाता है । पिछले 6 महीनों से पानी का कटौती करने से तुर्भे के नागरिकों में त्राहि त्राहि मचा हुआ है। स्थायी समिती के सभा मे पानी के विषय पर चर्चा के दौरान पालिका प्रशासन के नियोजन पर नाराजगी व्यक्त कर प्रशासन पर निशाना साधा गया । स्थायी समिती के सभा मे सीबीडी सेक्टर 1 में पानी की पूर्ती किया जाने वाला पंपहाउस के यहा 22 किलो व्हाट बिजली द्वारा पानी की पूर्ति की जाती है । इसी जगह हरदम बिजली की कटौती भी किया जाता है ।जिसके कारण ट्रांसफार्मा बदलकर 11 किलो व्हाट करने का प्रस्ताव पर चर्चा किया जा रहा था । इस विषय पर चर्चा के दौरान नगरसेविका दिव्या गायकवाड़ ने कहा कि वाशी सेक्टर 3 और सेक्टर 4 के नमुमपा का पानी का टंकी लीकेज को निर्देश में लाकर पानी का बर्बादी हो रहा है । साथ ही गायकवाड़ ने आरोप लगाते हुवे कहा कि पिछले दो वर्षों से प्रशासन से निवेदन करने के बाद भी प्रशासन अनदेखा कर रही है । नगरसेवक देवीदास हांडे-पाटील ने कहा कि बिजली विभाग पिछले 6 महीनों में तीन बार मरम्मत का काम किया है,फिरभी वेग से पानी नही आ रहा है । इलेक्ट्रिक पंप, पॅनल का मरम्मत नही किया गया है । वॉटर रिस्टोर होने के लिए समय क्यों लग रहा है ? स्थायी समिती के सभापती सुरेश कुलकर्णी ने कहा कि झोपड़पट्टी भाग में पानी की बहुत समस्या होने के कारण नागरिक घेराव करनेवाले है । 20 वर्ष पुराना लाइन होने के कारण चढ़ाव वाले भाग में पानी पूर्ति के दौरान एमआईडीसी शटडाउन कर देती है जिसके कारण नागरिको को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही सवाल भी निर्माण किये की मोरबे का पानी तुर्भे भाग के नागरिको को कब मिलेगा ? नगरसेवक शिवराम पाटिल ने आरोप लगाया कि कुछ जगहों पर ओवरफ्लो होने तक पानी पूर्ति किया जाता है,तो गरीबो को पानी का पूर्ति नही किया जाता ।साथ ही मांग किये की 24 घंटे पानी मत दो कम से कम दो घंटे तो पानी दो । नमुमपा के अतिरिक्त आयुक्त महावीर पेंढारी ने कहा कि सदस्यों का भावना आयुक्त को बताकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा । तुर्भे के नागरिको ने किया आंदोलन का इशारा एमआईडीसी द्वारा तुर्भे भाग में पानी का पूर्ती किया जाता है । लेकिन शटडाउन और आदि कारणों से पानी के पूर्ति के दौरान कई समस्त उत्पन्न होता है म जिससे नागरिक हैरान है । इस विषय पर प्रशासन गंभीरता से ध्यान देकर पानी के समस्याओं को कुछ ही दिनों में समाधान करे अन्यथा तुर्भे के प्रभाग क्रमांक 68,69,70 और 73 के नागरिको ने आंदोलन करने का इशारा दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट