प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम पंचायत सदस्यों के अधिकार पेंशन बहाली का लाए विधेयक.:- रामबहादुर बिन्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम पंचायत सदस्यों के अधिकार पेंशन बहाली का लाए विधेयक.:- रामबहादुर  बिन्द.


रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

सुरियावां, भदोही।

सुरियावा थाना क्षेत्र के खरगपुर के बरम बाबा के स्थान पर लगातार 46 हंवा दिन क्रमिक अनशन जारी रहा। क्रमिक अनशन का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर बिन्द ने कहा की 46 हवा दिन हो गया  भदोही जनपद के जिलाधिकारी व भदोही के वर्तमान प्रतिनिधि भी पहुचने का कार्य नही किये मै तो मिडिया के सुरियावा क्षेत्र के सभी पत्रकार साथी को धन्यवाद देता हु  और पत्रकार साथियों के सहयोग से ही क्रमिक अनशन दो बहुत बड़ा सहयोग है इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं  और हमारे समिति के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश लाल यादव दादा जो हिंदी समाचार पत्र दैनिक तरुण मित्र के पत्रकार है कुछ दिनों के लिए महाराष्ट्र दौरे पर गए हैं उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं सभी ग्राम पंचायत सदस्य साथियों से अपील करता हूं जहां भी रहे अधिकार पेशंन की बात करते रहे। आज नहीं तो कल अधिकार जरूर मिलेगा। अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबहादुर बिन्द ने कहा इस देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हम अपील करते हैं देश के ग्राम पंचायत सदस्य के विषय में सोचे क्योंकि आप जिस गांव से बिलॉन्ग करते होंगे उस गांव में भी ग्राम पंचायत सदस्य होंगे। जिनके अधिकारों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया जा रहा है।इस अवसर पर राम बहादुर बिन्द भारत गौतम पारस यादव कपिल बिंद सीता सरोज लाल साहब आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट