मतदाता सूची पुनरीक्षण 30 जून तक

भदोही । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर एक जून से 30 जून तक विधानसभा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के तहत घर-घर सत्यापन का कार्य नियुकत बूथ स्तर आफिसरों द्वारा किया जाएगा। 

इस अवधि में बूथ स्तर के अधिकारी को उनके पास उपलब्ध नामावली से यह जानकारी दी जाएगी कि परिवार के सभी पात्र व्यक्तियों के नाम नामावली में शामिल है या नहीं। इस बीच आर्हता तिथि एक जनवरी वर्ष 2018 के आधार पर 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। जिन लोगों का नाम किसी कारण से नामावली में शामिल होने से छूट गया है वह बीएलओ से फार्म संख्या छह भरवाएंगे। यदि मतदाता का नाम दो जगह पर पंजीकृत है तो वह अभियान के दौरान बीएलओ को एक स्थान से नाम कटवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में फर्जी नाम पाए जाने पर बीएलओ उनको नोटिस तामिल कराते हुए नाम काटने की संस्तुति करेगा। इस अभियान के दौरान बीएलओ मृत मतदाताओं के सत्यापन का कार्य करते हुए उनके नाम काटने का आवेदन करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट