राष्टीय जागरूक युवा संगठन भारत का मथुरा जनपद का बैठक सम्प्पन

मथुरा ।। रविवार को राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत की मथुरा जनपद की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा ने की बैठक में राष्ट्रीय सचिव मनीष दयाल एवं राजस्थान के प्रदेश सचिव संजय पाराशर उपस्थित रहे संचालन मनीष दयाल ने किया। बैठक में पुलवामा में हुए आतंकी हमलो में शहीद सैनिको को श्रधांजलि दी एवं मथुरा जनपद में महिला प्रकोष्ठ का गठन हुआ जिसमे जिलाध्यक्ष सुधा निर्वाण नियुक्त की गयी श्यानो जी एवं लज्जाव्ती को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । मधु , सत्या उपाध्याय विनीता जी ममता गौतम जी मीनू शर्मा जी विमला पांडे जी को जिला सचिव नियुक्त किया गया । आशा देवी जी एवं हेमलता जी को जिला महासचिव नियुक्त किया गया ।  अंजना शर्मा जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । मनीष दयाल जी ने संगठन को मजबूत कर जमीनी स्तर पर कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए एवं संजय पाराशर जी ने संगठन के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी ने मात्र शक्ति को प्रणाम करते हुए जनजागरूकता लाने का आह्वाहन किया संगठन को मजबूत कर अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुध बिगुल बजाने के लिए कमर कसने की बात कही और युवा पीढ़ी को देश हित में आगे लाने के लिए प्रेरित करने को कहा संगठन के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट कर राष्ट्र उत्थान में सभी वर्गो को लगाना है । सरकारी योजनाओ को पात्रो तक पहुंचाना एवं स्वरोजगार की स्थापना करना नशा उन्मूलन , रक्तदान शिविर , वृक्षारोपण , गरीबो की सहायता आदि गतिविधिया करना है । अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आवश्यक कदम उठाना स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के लिए कार्य करना है उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष सुधा निर्वाण एवं सभी जिले की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने केंडल मार्च निकाल कर शहीदो को श्रध्दाजली अर्पित की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट