बसपा पिछड़ी जाति को बनाए प्रत्याशी चौधरी योगेश यादव

बसपा पिछड़ी जाति को बनाए प्रत्याशी चौधरी योगेश यादव


रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री


ज्ञानपुर भदोही  सपा बसपा गठबंधन भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछड़ी जाति का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर अपने क्रमिक अनशन के दूसरे दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर दोपहर एक बजे से शुरु किया जो साय चार बजे तक चला जिसका जनपद के लोगों ने जोरदार तरीके से समर्थन दिया क्रमिक अनशन के दौरान अनशन पर बैठे समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव चौधरी योगेश यादव ने कहा जब सपा बसपा गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है तो ऐसे में भदोही लोकसभा से पिछड़ी जाति का ही प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया जा रहा है पिछड़ी जाति को प्रत्याशी ना बनाकर   पिछड़ी जाति को अपमानित करने का काम हो रहा है कहा कि जब तक सपा बसपा के हाईकमान भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछड़ी जाति के प्रत्याशी का चयन नही करते  है तब तक मेरा क्रमिक अनशन भदोही लोकसभा क्षेत्र के  सभी ब्लॉकों में सभी नगरों में एवं गांव गांव जारी रहेगा उन्होंने क्रमिक अनशन के दौरान कहा कि जो लोग हमें दीवालिया कह रहे हैं वह खुद  दिवालियापन के शिकार हैं उनके बारे में पूरा जनपद जानता है हमें बताने की जरूरत नहीं है जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है और भ्रष्टाचार उसके रोम रोम में है ऐसे लोगों के बारे में जनता भली-भांति जानती है क्रमिक अनशन के दूसरे दिन समर्थन  करने आए बहुजन समाज पार्टी यादव भाईचारा के जिला संयोजक लालजी यादव ने कहा पिछड़ा समाज के साथ यह बहुत बड़ा अन्याय है जब सपा बसपा का गठबंधन हो चुका है तो फिर पिछड़ी जाति को ही टिकट मिलना चाहिए चुकी दलित समुदाय के लिए रिजर्व सीट है और जनरल सीटों पर पिछड़ी जाति को प्रत्याशी बनाया जाए यह पूरे जनपद के लोगों की मांग है क्रमिक अनशन का समर्थन करने वालों में  रमेशचंद्र यादव पूर्व, प्रधान गामा यादव, विधिनरायण यादव, विरंजय यादव , विनोद बेचूराम यादव ,अवध पासी, डॉक्टर प्रेम सागर मौर्य,अशोक गौतम महेश गौतम आदि ने समर्थन किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट