क्रमिक अनसन के चौथे दिन ज्ञानपुर विधानसभा के गरेड़ियापुर मे भरी हुकार युवाओं का मिला भारी समर्थन



रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत

ज्ञानपुर ||भदोही सपा बसपा गठबंधन से भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछड़ी जाति का उम्मीदवार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव चौधरी योगेश यादव अपने अनशन के गुरुवार को चौथे दिन ज्ञानपुर विधानसभा के गरेड़ियापुर बाजार में क्रमिक अनशन पर बैठे अपने क्रमिक अनशन के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाए और इसीलिए मैं अनशन कर रहा हूं जिसका समर्थन पूरे लोकसभा क्षेत्र में मिल रहा है और जनता में आक्रोश है जनता चाहती है कि भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछड़ी जाति के लोगों को प्रत्याशी बनाया जाए और यही जनता का मत है कहा की समाज इसके लिए लालायित है  अपने समाज को वोट देने के लिए तो इसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों से मेरा निवेदन है कि भदोही लोकसभा क्षेत्र से पिछड़ी जाति के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाए  क्रमिक अनसन का युवाओं ने जोरदार तरीक़े से  समर्थन किया समर्थन करने वालों में शिव कुमार यादव नंदलाल पासी गणेश मौर्य साहब लाल पासी ओम प्रकाश यादव रिंकू यादव नीरज यादव प्रकाश यादव राजकुमार यादव मुकेश कुमार जय शंकर यादव राजेंद्र यादव आशीष यादव धीरज यादव आदि ने प्रदीप यादव आदि ने क्रमिक अनशन का समर्थन किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट