जिलाधिकारी ने कृषि गोष्ठी में किसानो में किया प्रमाण पत्र वितरित

भदोही । जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने विभूति नारायण राजकीय इण्टर कालेज ज्ञानपुर में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता कृषि गोष्ठी के दौरान सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों व कृषको के बीच व्यक्त की। जिलाधिकारी ने गोष्ठी को सर्व प्रथम द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कृषि विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया जिसमें कपूर चन्द्र पुत्र सहदेव दास कैयरमउ ब्लाक औराई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 1 लाख 46 हजार 371 रूपयें की धनराशि का प्रमाण पत्र दिया गया, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र अमर नाथ पटेल ग्राम पंचायत लखनपुर ब्लाक भदोही वर्मी कम्पोस्ट छः हजार रूपये की धनराशि का प्रमाण पत्र, ओमकार नाथ दूबे पुत्र चन्द्रमणि दूबे ग्राम पंचायत मल्लूपुर ब्लाक भदोही वर्मी कम्पोस्ट छः हजार रूपये की धनराशि का प्रमाण पत्र, राजेश कुमार पुत्र श्रीनाथ ग्राम पंचायत दरवासी ब्लाक डीघ वर्मी कम्पोस्ट छः हजार रूपये की धनराशि का प्रमाण पत्र, शिवशंकर लालता प्रसाद ग्राम पंचायत नगुआ ब्लाक भदोही स्प्रिकलर सेट 63 हजार रूपये की धनराशि का प्रमाण पत्र, ब्रम्हा नन्द तिवारी पुत्र दया राम तिवारी ग्राम पंचायत सनकडीह ब्लाक भदोही स्प्रिकलर सेट 63 हजार रूपये की धनराशि का प्रमाण पत्र, अमित कुमार पुत्र रवीन्द्र प्रसाद सनकडीह ब्लाक भदोही स्प्रिकलर सेट 63 हजार रूपये की धनराशि का प्रमाण पत्र, विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय ग्राम पंचायत पुरेमुड़िया ब्लाक भदोही सोलर पम्प 75 प्रतिशत के अनुदान पर दिया गया, रितेश कुमार यादव पुत्र शिवललित ग्राम पंचायत कठारी ब्लाक औराई को 8 लाख का फार्म मशीनरी बैक की तरफ से चाभी उपलब्ध करायी गयी। जय नाथ यादव पुत्र भोला नाथ यादव ग्राम पंचायत बहुता सरदार ब्लाक सुरियावॉ 8 लाख फार्म मशीनरी बैक की तरफ से चाभी उपलब्ध करायी गयी। तथा चार किसान भाईयों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया, एवं चन्द्र बली उपाध्याय को 70 प्रतिशत की अनुदान पर सोलर पम्प दिया गया। कुल 15 किसान भाईयों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। तथा किसान गोष्ठी में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में कुल 9 किसानो ने प्रश्नो के उत्तर देने पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह के द्वारा तिलहन की बीज उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर जनपद के एक किसान अनिल ने कालाधान सुगर फ्री धान की भी जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक औराई दिनानाथ भाष्कर ने कहा कि कृषि प्रधान देश में किसानो की समस्याओं का अनदेखी करने वाले अधिकारियो की कार्यशैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। विधायक औराई दिनानाथ भाष्कर ने कहा कि किसानों की समस्याओ के समाधान के लिए कृषि विभाग का दायित्व बढ़ जाता है कि ऐसी स्थिति में कृषि विभाग किसान पारदर्शी योजना से अधिक-अधिक किसानो को लाभान्वित कराये। जिलाधिकारी ने गोष्ठी में उपस्थित नहर व नलकूप विभागों के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि किसानो के खरीफ खेती के रोपाई के लिए पानी की समुचित व्यवस्था करा दे, इस क्रम में कहे की यांत्रिक व विद्युत दोषो से खराब नलकूपों को ठीक करा दे। नहरो के माध्यम से किसानो के खेतो तक पानी पहुंचाया जाय, इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया है, कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय, यह भी कहे कि इस कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले विभागो के अधिकारियो के कार्य शैली को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होने कहा कि किसान भाई नई प्रजाती के उन्नतशील  बीजो के माध्यम से अच्छी पैदावार बढ़ाये। तथा किसानो की आय को दुगुनी की जाय। इस अवसर पर विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, उपनिदेशक कृषि अरबिन्द सिंह, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. आरबी मौर्य, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, नहर, विद्युत, नलकूप, उद्यान, मत्स्य विभागो, रामेश्वर सिंह, कृषि वैज्ञानिक गण तथा जनपद के ग्रामीण अंचलो से आये हूए प्रगतशील किसान बन्धु उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट