महाराष्ट्र में पत्रकार दिनेश कुमार यादव दादा का सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया सम्मान

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

भदोही ।। भदोही जनपद के सुरियावां क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा लगभग 15 दिनों से महाराष्ट्र गुजरात की यात्रा पर गये हुए हैं इस अवसर पर कई जगह उनका जमकर स्वागत  किया गया। वहीं मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पालघर जिला महाराष्ट्रअध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में सम्मान किया गया। इस दौरान  कैलाश यादव ने  कहा कि पत्रकार की समाज में  बहुत अहम भूमिका रहती है। इस देश में यह अपनी जान की परवाह न करते हुए भी हमारे आपके बीच में विचार को एक दूसरे के बीच में पहुंचाने का कार्य करते हैं। यह बहुत बड़ी बात है चाहे पत्रकार छोटा हो चाहे बड़ा हो लेकिन वह हमेशा सामाजिक सहयोग करता रहता है।वहीं सपा जिलाउपाध्यक्ष  राजू सिद्दीकी ने कहा उत्तर प्रदेश की धरती से भदोही के समाजसेवी युवा पत्रकार दिनेश यादव दादा जी का हमेशा हम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य को देखते रहते हैं बड़ी खुशी होती है कि कम उम्र में ऐसे नौजवान साथी जो कि अपना हर समाजिक कार्य  देखते हुए पत्रकारिता   में भी सहयोग करते रहते हैं। वहीं सपा जिला उपाध्यक्ष  नेता मुकेश कुमार यादव ने कहा जब ऐसे नौजवान लोग समाजिक कार्यों में अपना सहयोग देंगे तब जाकर के देश का भला हो सकता है। दिनेश कुमार यादव दादा समाज में हमेशा बढ़ चढ़के हिस्सा लेते रहते हैं।और कभी संघर्ष से पीछे नही हटते।सपा जिला सचिव  राकेश यादव ने कहा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले भदोही के पत्रकार समाजसेवी दिनेश यादव दादा जी का हम लोग बहुत बहुत बधाई देने के साथ धन्यवाद देते हैं। ऐसे नौजवान साथी जो भदोही जनपद मे एक अलग  छवि है। जिला सचिव शिव फूदिन शैख ने आज के समाज मे हम सब एसे होनहार तेजस्वी पत्रकार समाजसेवी को आज अपने बीच पाकर खुशी हो रही है। इस मौके पर अपने स्वागत से अभिभूत दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा आज हमारे भदोही जनपद के ज्ञानपुर क्षेत्र के कसिदहा  के बड़े भाई कैलाश यादव पुत्र लल्लन यादव  जो महाराष्ट्र के धरती पर अपने पालघर सपा जिला कार्यालय पर टीम  सहित सम्मान दिया है ।उसे भुलाया नही जा सकता उन्होंने कहा एसे ही आप सब समाजिक कार्यो मे आगे बढ़ते रहिये आप सब बधाई के पात्र है। इस अवसर पर सपा जिलाधक्ष कैलाश नाथ यादव,महफुज सिद्दिकी,मुकेश यादव,राकेश कुमार,दीनानाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट