5 मार्च से शीतला दुबे मेमोरियल विद्यालय में निःशुल्क प्रवेश आरंभ

आजमगढ़ ।। आजमगढ़ के पल्थी में स्थित शीतला दुबे मेमोरियल स्कूल में आगामी 5 मार्च से निशुल्क प्रवेश प्रारंभ हो रहा है इसकी जानकारी स्कूल के प्रबंधक महेंद्र प्रताप दुबे व अध्यक्ष हरि प्रसाद दुबे ने देते हुए बताया कि इस स्कूल में एलकेजी से कक्षा 8 तक तथा कक्षा 9 से 12 तक विज्ञान वर्ग चलाया जा रहा है इस स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के साथ सीबीएसई पेटर्न भी सम्मिलित किया गया है वहीं स्कूल में अनुभवी एवं शिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है दुबे ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान गणित एवं अंग्रेजी विषय पर विशेष बल दिया जाता है विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरा भरा रखा जाता है तो वहीं कक्षा दूसरी से कंप्यूटर की शिक्षा भी बच्चों को प्रदान की जा रही है दुबे ने बताया कि कमजोर छात्रों पर विद्यालय के शिक्षक विशेष रूप से ध्यान देते हुए उनकी गुणवत्ता को निखारते का प्रयास करते हैं बच्चों के आवाजाही के लिए विद्यालय में वाहन सुविधा उपलब्ध करा दी गई है तो वहीं पुस्तकालय एवं खेलकूद का भी संपूर्ण साधन विद्यालय में उपलब्ध है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट