दस दिन मे हत्या का पर्दाफाश न होने पर आत्मदाह की चेतावनी

लार। प्रधान व सपा नेता सुनील यादव की हत्या की गुत्थी डेढ़ माह बाद भी नहीं सुलझी। इसको लेकर प्रधान की पत्नी सीमा यादव सपा नेताओं के साथ सोमवार को थाना गेट पर धरना शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख एसओ ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। डीएम अमित किशोर ने प्रधान की पत्नी से बात कर हत्या की खुलासा के लिए 10 दिन का वक्त मांगा। प्रधान की पत्नी ने 10 दिन पर खुलासा नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी के साथ धरना समाप्त किया। घटना के खुलासा नहीं होने से नाराज सपा नेता ओपी यादव, प्रधान की पत्नी सीमा यादव समेत जिला पंचायत सदस्य रामप्रकाश यादव 10 बजे थाना गेट पहुंच धरने पर बैठने की तैयारी करने लगे। यह देख प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे। एसओ विजय सिंह गौर अनशन स्थल पहुंच लोगों को समझाने लगे। सीमा ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस पर हत्या का खुलासा नहीं करने का आरोप मढ़ा। मामला बढ़ता देख एसओ ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद डीएम अमित किशोर ने पत्नी से फोन पर बात की और कहा कि हमें 10 दिन का वक्त मांगा और कहा पुलिस घटना के करीब पहुंच गई है। 10 दिनों के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। सीमा डीएम की बातों को मान गईं। उन्होंने ने कहा कि पुलिस प्रशासन 10 दिनों के अंदर घटना का खुलासा नहीं करती है तो परिजनों संग लार थाने पर आत्मदाह करूंगी। इस दौरान प्रज्ञानंद यादव, बृजेश यादव, रजनीश पटेल, उदयभान उपाध्याय, शकील अंसारी, अरुण यादव, दिलीप आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट