अधिकारियों के उपेक्षा की मार झेल रही पानी की टंकी

मिर्जापुर ।। पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत कई पानी की टंकियां बनाई गई है। वहीं ग्रामसभा चौहान पट्टी के अंतर्गत बना पानी की टंकी अधिकारियों की लापरवाही के कारण शो पीस बनी पड़ी है। जो कि अपनी बदहाली पर आशू बहा रहा है ,क्योंकि हालात कबाड़ जैसी हो गई है। जो कि ग्रामीणों को सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि अधिकारी तनिक ध्यान दे दें, तो संपूर्ण गांव में पानी की पाइप बिछ जाए, और लोगों को पानी मुहैया होने लगे। किंतु गांव में अधिकारियों की लापरवाही के चलते पानी की टंकी तो बना दी गई किंतु कहीं भी पाइप नहीं लगाया गया। जिस कारण 20000 लीटर की क्षमता वाला यह पानी की टंकी सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है। जिससे परेशान ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि देखिए कब अधिकारियों की नजर इस पानी की टंकी पर पड़ती है, व हम सबको सुचारू रूप से पानी मिल पायेगा। इस संबंध में जब मौजुदा ग्राम प्रधान अर्चना दूबे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कई बार अधिकारियों को लिखित रूप से मेरे द्वारा शिकायत की गई है। किंतु यह अब भी अधूरा पड़ा है। जैसे ही सरकार द्वारा गांव में पाइप बिछाया जाएगा, वैसे ही संपूर्ण गांव में पानी सुचारू रूप से में है या होने लगेगी। वहीं पूर्व प्रधान चौहानपट्टी संजय दूबे ने कहा कि वर्षों बीत जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों के कानों जू नहीं रेंगा। जिस कारण यह पानी की टंकी बदहाल पड़ी है व कबाड़ जैसी हालात बन गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट