वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय लुटेरों और चोरों की गैंग को पुलिस ने चोरी के साथ पांच मोटरसाइकिल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

वाराणसी ।। वाराणसी में लंका पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली लंका पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरों को पांच चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की विश्व सुंदरी पुल के नीचे कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं मुखबिर की सूचना पर संकट मोचन चौकी इंचार्ज ईश्वर दयाल दुबे की संयुक्त टीम साथी अपराधियों की घेराबंदी करते हुए जहां से 5 अपराधी मोटरसाइकिल से चंदौली जा रहे थे और पुलिस को देख कर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने की कोशिश किया परंतु घेराबंदी कर पकड़ लिए गए विधिवत पूछताछ में उनके द्वारा 7 अदर मोबाइल मोटरसाइकिल जो लंका भेलूपुर व कैंट से चुराई गई है के साथ एक रिवाल्वर व चार कट्टा व कुल आठ कारतूस जिसमें दो खोखा कारतूस के साथ ही रोहनिया थाना क्षेत्र में हुई चांदी की लूट के 9 जोड़ा पायल के साथ गिरफ्तार किए गए पूछताछ में अंकित तिवारी नाम के अपराधी ने जो थाना चोलापुर का हिस्ट्रीशीटर है तथा टॉप 10 का अपराधी है द्वारा गैंग का संचालन किया जा रहा है उनके द्वारा बाईपास के नजदीक के थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी लूट तथा क्षेत्र के घटनाओं को अंजाम दिया जाता था रोहनिया में हुई चांदी लूट की घटना को अंकित तिवारी ने जो बिहार के रहने वाले हैं मिलकर अंजाम दिया था बिहार के सदस्यों के संबंध में पूछताछ किया गया तो पता चला कि वह रहता जिला थाना शिव सागर एवं चेनारी के उनके साथ मिलकर अंजाम दिया गया था पूछताछ में लंका थाना क्षेत्र की घटना को स्वीकार किया गया भोला मौर्य थाना लंका वाराणसी शक्ति सिंह कैमूर बिहार अंकित तिवारी थाना चोलापुर वाराणसी अजय साहनी थाना लंका वाराणसी मियाजू  साहनी थाना लंका वाराणसी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी उपनिरीक्षक श्री घनश्याम शुक्ला अजीत कुमार ईश्वर दयाल दूबे उपेंद्र कुमार यादव दुर्गेश कुमार यादव शिवपूजन दिन अतुल सिंह विनायक त्रिपाठी मुकेश चौहान भानु प्रताप सिंह मुकेश सिंह अविनाश कुमार सुमित सिंह मुख्य रूप से शामिल थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट