सुरियावां थानाध्यक्ष की दबंगई से अधिवक्ता परेशान

दिनेश यादव....

भदोही । भदोही जनपद के सुरियावां ब्लाक के ग्राम-सनाथपट्टी खरगपुर  में अवैध कब्जा व थानाध्यक्ष सुरियावां संजय कुमार राय व राजस्व निरीक्षक बचऊ सिंह के मिली भगत से दीवानी न्यायालय में विचाराधीन जमीन में कब्जा करवाया गया ।

रामचंद्र यादव अधिवक्ता का आरोप है कि हमारे जमीन में थानाध्यक्ष सुरियावां के मिली भगत से कब्जा करवाया गया है और लगभग डेढ़ सौ मजदूर के साथ काम करवाया गया जब हम लोगो को जानकारी हुई तो हम सब सह खातेदार सहित पुलिस 100 को अवगत कराया लेकिन काम रोकने के बजाय दोनों पक्षों को थाना ले आया गया और काम चलता रहा हमारे साथ पुलिस द्वारा गाली, गलौज दिया गया मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष संजय कुमार राय जीप में न उतरे केवल जीप में ही बैठे रहे साथ मे अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार मिश्र ने कहा कि इस तरह की रवैया अधिवक्ता के साथ बर्दास्त नही होगा इस घटना से अवगत होकर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने कहा कि पुलिस द्वारा दुर्ब्यवहार ये बहुत ही गलत बात है ये भी कहे जब तक विचाराधीन मामला दीवानी खुलने तक वहा कोई कार्य नही होगा जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक भदोही को जांच के लिए टीम गठित कर दिये है  सचिन्द्र पटेल ने कहा कि कार्यवायी अवश्य होगी साथ में पत्रक देने वाले रामचंद्र यादव एडवोकेट,वरिष्ठ  उपाध्यक्ष ललित कुमार मिश्र,कनिष्ठ उपाध्यक्ष हंसराज यादव,पूर्व उपाध्यक्ष सुनील यादव,पूर्व महासचिव मुन्नर यादव,पुनीत पांडेय,मुरली,सभाजीत आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट