शौच के लिए निकली किशोरी की मिली कुएं में लाश परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

वाराणसी ।। मिर्जामुराद थाना अंतर्गत पिलोरी गांव में गुरुवार को एक किशोरी की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कछुआ थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी गणेश प्रसाद बिंद की 15 वर्षीय पुत्री काजल उर्फ गुड़िया मंगलवार सुबह घर से शौच के लिए निकली थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी तो परिजन काजल के तलाश में क्षेत्र में निकल पड़े लेकिन बुधवार तक परिजन क्षेत्र में तलाशते रहे लेकिन कोई पता नहीं चल सका तभी सूचना सुबह मिर्जामुराद थाना क्षेत्र की लोरी गांव निवासी लालचंद मौर्या के घर के समीप पुराने   कुएं से दुर्गंध आई तो ग्रामीण मौके पर कुएं के पास इकट्ठाहो कर कुएं में रोशनी देख के तो पता चला कि किसी की लाश कुएं में पड़ी है जिसकी सूचना लालचंद ने मिर्जामुराद पुलिस को दी सूचना पाते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची उधर दूसरी तरफ कुएं में लाशमिलने की सूचना गणेश प्रसाद बिंद को हुई तो वह भी मौके पर कुएं के पास पहुंच गए ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी लाश को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका मिर्जापुर पुलिस ने दमकल को सूचना दी दमकल के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद लास बुक में से बाहर निकाला पुणे के अंदर से एक किशोरी की ला स्वेटर शिमला लास बाहर आते ही गणेश प्रसाद ने लाश को अपने पुत्री काजल के रूप में सिन्हा की काजल जो टॉर्च सुबह लेकर गई थी वह जो कपड़े से उसकी शिनाख्त हुई उसका कक्षा 8 तक पढ़ाई करके पढ़ाई बंद कर दी थी घटनास्थल पर कछुआ थाना प्रभारी चौकी प्रभारी थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है काजल की लाश में से मिलने कई प्रकार दिमाग में लोगों में निकल रहे हैं इस बात पर मथुरा थाना अध्यक्ष वैभव सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट