18 राज्यो के 600 नवाचारी शिक्षको को उनके नवाचार संबंधित कार्यो हेतु किया गया सम्मानित

सेवापुरी ।। राष्ट्रीय स्तर पर 18 राज्यो के 600 नवाचारी शिक्षको को उनके नवाचार से संबंधित कार्यो हेतु सम्मानित किया गया वाराणसी मंडल के दो शिक्षको डाॅ श्रवण कुमार गुप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय देहली विनायक सेवापुरी वाराणसी तथा जौनपुर से प्राथमिक विद्यालय रूद्र पुर केराकत पुर के श्री विजय बहादुर विश्वकर्मा को शिक्षा के शून्य निवेश नवाचार हेतु सम्मानित किया गया डाॅ श्रवण कुमार गुप्त अपने नवाचार कांसेप्ट मैपिंग द्वारा बच्चो को लर्निंग आउटकम के विकास व आकलन हेतु प्रयत्नशील है अरबिंदो सोसायटी द्वारा संचालित शून्य से सशक्तिकरण के इस शैक्षिक कुंभ मे सभी नवचारी शिक्षको ने अपने शैक्षिक नवाचार का प्रस्तुतिकरण इनोवेटिव पाठशाला के माध्यम से किए डाॅ श्रवण कुमार गुप्त जी के अनुसार इनोवेटिव पाठशाला सभी शिक्षको के लिए प्रभावी शैक्षिक उपकरण सिद्ध हो सकता है कोई भी शिक्षक के इनोवेटिव पाठशाला के (aap)ऐप  को डाउनलोड करके कक्षा एक से पांच तक के सभी विषयो मे सभी पाठो को कांसेप्ट मैपिंग चक्के पर चक्का ग्रिड  गेम व अन्य प्रभावी तरीके से अपने बच्चो को आनंददायी रूचि पूर्वक तरीके से सिखाए तो लर्निंग आउटकम की सम्प्प्रप्ति मे सहायक होगा 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट