करौंदी के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास

करौंदी कला (सुल्तानपुर) : स्थानीय ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को पास हो गया जिससे उनका पद अब नही रह गया।


कलेक्टर के आदेश पर सोमवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाई गई जिसमें क्षेत्र पंचायत के 48 में से 30 सदस्यों ने भाग लिया।उपस्थित 30 लोगों में से 29 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में समर्थन किया जब कि 1 मत अवैध पाया गया जबकि 18 सदस्यों ने इसमें तठस्थता बनाए रखी। इस तरह से ब्लाक प्रमुख शिवनारायण की कुर्सी छिन गयी। गौरतलब हो कि सदस्यों की काफी दिन से शिवनारायण के खिलाफ नाराजगी चल रही थी और इसका परिणाम अविश्वास प्रस्ताव में साफ दिखा की एक भी सदस्य ब्लाक प्रमुख के पक्ष में नही खड़ा हुआ। 

फिलहाल इस अविश्वास प्रस्ताव से क्षेत्र में राजनैतिक हलचल काफी तेज हो गयी है लोकसभा चुनाव को लेकर भी इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट