अब समय आ चुका है देश मे परिवर्तन लाने का - शर्मा

2019 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने कसी कमर 

भोपाल । भारतीय जन क्रान्ति दल (बीकेजेडी) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी भोपाल मे रणनीती बनाई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप शर्मा ने युवाओं को एकजुट होकर आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पूरे जोश के साथ आगे आए और देश में परिवर्तन लाने में सहभागी बने ।
                   विदित हो कि आगामी 2019 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा, कांग्रेस, सपा व बसपा ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है वही बिकेजेडी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप शर्मा व धर्मेंद्र उपाध्याय ने भोपाल में अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई इस बैठक में उपस्थितो का मार्गदर्शन करते हुए शर्मा ने कहा कि आज जो देश की स्थिति है उसके लिए सभी बड़ी पार्टियां जिम्मेदार है देश का विकास करना है तो हम युवाओं को एकजुट होकर आगे आना होगा और देश में फैले भ्रष्टाचार जैसे दिमक को जड़ से मिटाना होगा जब तक देश में भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता तब तक देश का विकास नहीं हो सकता इस पर हमें गहन विचार करने की आवश्यकता है देश सुखी व समृद्ध तभी बन सकता है जब युवा वर्ग इस में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें आज राजनीति को गंदगी का साम्राज्य बताते हुए सभी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं और इस गंदगी में उतर कर उसे साफ करने का भार कोई भी अपने कंधे पर नहीं लेता है पर हम युवाओं को यह कर दिखाना है और देश के विकास में अपना अमूल्य सहयोग देना है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट