हनुमान जी के वार्षिक शृंगार और आयोजित मेले में उमड़ी भारी भीड़

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। विकास खंड औराई के नरऊर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर आयोजित चाचड़ मेले मे श्रदालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। पवन पुत्र के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन पूजन के साथ देर शाम तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जुटी भीड़ के जयकारे से परिसर गूंजायमान रहा।होली के बाद पूर्व की भाति इस वर्ष भी मंगलवार को एतिहासिक चाचड़ मेले का आयोजन मंदिर परिसर स्थित बगीचे मे किया गया| रंग विरंगे सुगंधित पुष्पों से हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया।मेले मे दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही पुरुष और महिलाओं के साथ बच्चों का पहुचने का क्रम शुरू हो गया था।समय के साथ मेले मे भीड़ बढती गयी दोपहर तक पूरा परिसर श्रद्धालुओ से भर गया। मंदिर के पुजारी पंडित दिनानाथ शुक्ल द्वारा आरती पूजन के उपरांत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रमुख लोक गीत गायक दिनेश सिंह छक्कन विश्वकर्मा व रामसेवक दुबे ने साथी कलाकारो के साथ एक से बढ़कर एक बेसवरिया होली गीत प्रस्तुत किया।देर शाम तक चले कार्य क्रम मे जुटी श्रद्धालुओ की भीड़ के जयघोष से परिसर गूजता रहा। मेले मे सजी विभिन्न दुकानो पर लोगों ने खरीदारी भी करते रहे। मेले के सफल आयोजन मे अन्नू शुक्ल, दिलीप कुमार, मुकुंद दुबे अनुज मिश्र का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट