बसपा के पूर्व विधायक रमेश चंद्र बिन्द एवं कलाकार दिनेश चंद्र निरहुआ भाजपा में शामिल

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही ।। बहुजन समाजवादी पार्टी के तीन बार मझवां विधानसभा मिर्जापुर से विधायक रहे कद्दावर पिछड़ी जाति के नेता के रुप में चर्चित बहुजन समाजवादी पार्टी से निष्कासन के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय एवं प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सुनील कुमार बंसल के सामने बसपा के पूर्व विधायक रमेश चंद बिंद एवं भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार फिल्म अभिनेता दिनेश कुमार यादव उर्फ निरहुआ के साथ अपने सैकड़ों समर्थक कार्यकर्ताओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी में विधिवत शामिल हो गए।

भाजपा सूत्रों के अनुसार रमेश चंद्र बिंद एवं भोजपुरी के सुपरस्टार गायक दिनेश लाल यादव द्वारा अपने समर्थकों के भारी संख्या में उपस्थित के बीज भारतीय जनता  पार्टी की सदस्यता ज्वाईन की। भाजपा के भदोही जिले के जानकार सूत्रों के अनुसार पार्टी वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भदोही संसदीय क्षेत्र से टिकट काटे जाने और बलिया  से चुनाव लड़ाये जाने के घोषणा के पश्चात रमेशचंद्र बिंद को भारतीय जनता  पार्टी में शामिल किए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। भाजपा पार्टी सूत्रों के अनुसार जनपद में चर्चाओ का बाजार गर्म है। पार्टी उन्हें 78 लोकसभा भदोही से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी घोषित करने पर भी विचार कर रही है ऐसे में अगर पूर्व मंत्री और बसपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा का टिकट काट करके पुर्व ज्ञानपुर विधानसभा के बसपा चुनाव प्रभारी रहे स्वर्गीय रमेश यादव की पत्नी श्रीमती मोनिका यादव को बहुजन समाजवादी पार्टी  टिकट देती  है तो भाजपा बसपा के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव में काफी दिलचस्प मोड़ आ सकता है और लड़ाई में रोचकता बढ़ जाने की उम्मीद काफी बढ़ गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट