वाराणसी में क्राइम ब्रांच और पुलिस मुठभेड़ में तीन गाजा तस्कर 2 कुंटल 30 किलो गाजा और एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार

वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे लोकसभा चुनाव में मादक पदार्थों की यो अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत आज दिनांक 28 मार्च को पुलिस अधीक्षक अपराध श्री ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री एम पी सिंह के संयुक्त टीम को सफलता प्राप्त हुई क्राइम ब्रांच और नोहटा पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस मुठभेड़ में तीन गांजा तस्कर 2 कुंटल 30 किलो गाजा व तीन चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किए गए आज मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अकेलवा चौराहे लोहता रोड पर लगे पुलिस बैरियर पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी गंगापुर के तरफ से तीन चार पहिया वाहन एक साथ आते हुए दिखाएं पढ़े रोकते हुए हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से गाड़ी चलाने का प्रयास किया परंतु पुलिस बल द्वारा बैरिकेडिंग की मदद से आवश्यक बल प्रयोग कर गाड़ी रोक लिया गया जिसमें 3 लोग पकड़ में आ गए और 3 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए गिरफ्तार अभियुक्तों में जिनका नाम राहुल सिंह निवासी बूड़ा पुर थाना रोहनिया वाराणसी अंकित श्रीवास्तव निवासी मोहन सराय थाना रोहनिया वाराणसी संतोष सिंह निवासी फूलहा चुनार मिर्जापुर बताया पूछताछ में इन लोगों ने कबूल किया कि साहब हम लोग पहले गाड़ी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे इसी तहत हम लोगों को हाईवे पर गाड़ी रोकने का काम मिलता था उसी में हम लोगों को मालूम चलता था कि किस गाड़ी में मादक पदार्थ शराब अन्य सामान जाते थे उसी का फायदा उठाकर हम लोग गाड़ियों से लूटपाट करते थे और मादक पदार्थ को अन्य जिलों में बेचते थे इससे पहले भी हम लोगों ने कई गाड़ियां मादक पदार्थ लदी लूटी थी पकड़े गए गाजे की अनुमानित लागत 3500000 रुपए बताई गई गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह प्रदीप यादव सुमंत सिंह पुन देव सिंह सुरेंद्र मौर्य घनश्याम वर्मा राम भवन यादव श्याम लाल गुप्ता रामबाबू चंद्रसेन सिंह कुलदीप सिंह सुनील राय के साथ थाना लोहता प्रभारी राकेश कुमार सिंह शैलेश प्रताप सिंह राज बहादुर सिंह विजय कांत यादव संजय सिंह राजेश कुमार बबलू गॉड शंकर राम धीरज कनौजिया मैनेजर चौहान मुख्य रूप से टीम में शामिल थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट