4 माह पहले चुराए गए 7लाख मूल्य के गहने सहित 3 चोरो को राबोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाणे ( सतीश चौहान ) ।। ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत  11 नवंबर 2018 से 17 नवंबर 2018 के दौरान चुराए गए 7,26, 375 मूल्य के सोने के गहने राबोडी पुलिस ने बरामद किया है । यह जानकारी शुक्रवार को राबोडी पुलिस स्टेशन में आयोजित पत्रकार परिषद में मौजूदा पुलिस उपायुक्त परिमंडल एक के नीता पाडवी ने दी। उन्होंने बताया कि मंडप डेकोरेशन का व्यवसाय करने वाला 62 वर्षीय शिवराम हंभीर के घर से सोने चांदी के गहने चुराए गए थे। मामले की जांच के दौरान पीड़ित का जॉइंट परिवार होने का पता चला, साथ ही यह भी जानकारी मिली कि, शुभम रविंद्र हंभीर नामक युवक जोकि पीड़ित के रिश्ते में भतीजा था।  चोरी की वारदात के पश्चात शुभम बीयर बार और होटलों में खूब रुपए खर्च कर रहा था। राबोडी पुलिस ने शक के आधार पर शुभम से  पुलिसिया  तरीके से पूछताछ की तो शुभम ने अपना अपना गुनाह कबूल किया। इसके अलावा चुराए गए सोने चांदी के गहने को लेकर हिरासत के दूसरे आरोपी अक्षय प्रशांत आंग्रे के जानकारी के आधार पर सुनील शंकर शिरसागर नामक सोने के गहने का काम करने वाले कारीगर को भी हिरासत में लिया गया । पुलिस ने  7,26, 365  मूल्य के  सोने चांदी के गहने सहित और एक मोबाइल फोन बरामद  किया है । राबोडी पुलिस ने उक्त मामले में धारा 411, 34 के तहत मामला दर्ज किया है । 

इस कार्रवाई में  तत्कालीन पुलिस उपायुक्त परिमंडल एक के डॉ डी एस स्वामी, तत्कालीन सह पुलिस आयुक्त सायगांवकर, मौजूदा पुलिस उपायुक्त परिमंडल एक के नीता पाडवी, राबड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम सोमवंशी के मार्गदर्शन में सहायक पोलीस निरीक्षक विश्वास जाधव और उनके सहयोगियों ने की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट