आचार्य श्री से जाने रहस्यमयी ज्ञान की बाते

                      ????•अमावस्या????

                     °शुक्रवार यानि 5 अप्रैल 2019°

???????? अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  (विष्णु पुराण)

???????? शनि और पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए उड़द या उड़द की छिलकेवाली दाल, काला कपड़ा, तला हुआ पदार्थ एवं दूध गरीबों में दान करें ।

???? *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* ????

????  *घर में हर अमवस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे निगेटिव ऐनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।

???? •धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए• ????

???? हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।

???? सामग्री : -१. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।

???? विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।

???? ●आहुति मंत्र● ????

???? १. ॐ कुल देवताभ्यो नमः

???? २. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः

???? ३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः

???? ४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः

???? ५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः

        ★स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार★

"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते".।

???? जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।


???? समृद्धि बढ़ाने के लिए ????

???? कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।

???????? दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें ,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।


???? ∆खेती के काम में बरते ये सावधानी ∆????

???? ज़मीन है अपने खेती में काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती में काम न करें । नही मजदूर से करवाएं .।जप करें और भगवत् गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें । उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें .।  सूर्य को अर्घ्य दें...।और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं उनको उसका पुण्य.मिल जाये । ऐसे म़ें उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी।

 ◆सप्रेम...फिर से नये विषय पर◆

©™आचार्य डॉ. एकदेव एस.श्रीनेत्र (मुंबई ) फोन:-9820574332      ,9930471259        www.maharshiparasharjyotish.com

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट