तहसील प्रशासन के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

भदोही ।। तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन न्याय पंचायतो सहित नीजी विद्यालयों के छात्रों ने सयुक्त रुप से सोमवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली।रैली का शुभारंभ नगर पालिका कार्यालय से एडीएम राम सिंह वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली में सर्रोइ, अमिलोरी, पिपरी, सहित नगर न्याय पंचायत व नीजी विद्यालयों के हजारों बच्चे हांथो में विभिन्न श्लोगन लिखी तख्तिया लिये मतदान के प्रति प्रेरित कर रहे थे।घर घर में संदेश दो वोट दो वोट, अंकल आंटी मान जाओं वोट डालेंगे कसम खाओ, बच्चा बच्चा करे पुकार वोट डालना तुम हर बार,लोकतंत्र की है पहचान मत मतदाता और पहचान,

लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सब की जिम्मेदारी, आदि नारे भी लगाते रहे। एडीएम ने कहां कि लोकतंत्र में मतदान को महादान कहां जाता है जितनी अधिक मत प्रतिशत होगी।लोकतंत्र के बेहतरी के लिए उतना ही अच्छा है।अधिकाधिक मतदान से पसंदीदा जनप्रतिनिधि चूना जाता है।एडीएम ने यह भी कहां कि चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने को प्रशासन कटिबद्ध है।जनता निश्चिन्त हो कर मतदान करे।चुनाव में गड़बड़ी व दबंगई करने वाले सभी प्रशासन के लिस्ट में है।ऐसे लोगो को पाबंद किया गया है।रैली आनंद नगर गजिया, लिप्पन तिराहा, स्टेशन रोड़, जलालपुर, पीरखानपुर रोड़, काजीपुर रोड़ होते हुए अजीमुल्लाह चौराहे पहुंच कर समाप्त हुआ।चौराहे पर तहसील प्रशासन के शिविर में बच्चो के लिए पेयजल बिस्किट आदि की व्यवस्था लेखपाल घनश्याम वर्मा के देख रेख था।एसडीएम रमेश कुमार सहित दर्जनों तहसील अधिकारी व कर्मचारी रैली व्यवस्थित करने में लगे रहे।बलवंत सिंह पटेल, जमालुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन खां, रामागीरी धीरज सिंह, हरिशंकर यादव, नसीम अहमद, शोभनाथ, कुसुम लता, होगिता हेमकर, बीएल पाल, मो.खालिक, सोनल वर्मा, आशीष दूबे, विनोद सिंह, अनीता, राजीव सिंह, श्याम सुंदर, प्रेमशंकर,राजीव श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट