कांग्रेस के न्याय योजना से गरीबो को मिलेगा लाभ डॉ - नीलम मिश्रा

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

भदोही ।। शहर के मशाल टाकीज पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा ने अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के नव नियुक्त शहर चेयरमैन परवेज अंसारी के  अभिनन्दन समारोह में कहा कि न्याय योजना से देश की पचीस करोड़ गरीबो को लाभ मिलेगा। हर परिवार की महिला मुखिया के अकाउंट मे प्रत्येक  महिना 6000/रू और वर्ष मे कुल 72000/रू कांग्रेस की सरकार बनने पर दिया जायेगा। समाज के अन्तिम ब्यक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने से ही देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि 2019 मे कांग्रेस की सरकार बनना तय है तथा राहुल जी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्होने कहा भदोही लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक एक वोट के लिए कड़ी मेहनत करना है। आज मशाल रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय मे अल्प संख्यक कांग्रेस के नगर चेयरमैन परवेज अंसारी के अलावा एआईसीसी सदस्य जगदीश पासी व पीसीसी सदस्य मसूद आलम को भी कांग्रेस जनो ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया। नव नियुक्त अल्पसंख्यक शहर चेयरमैन परवेज़ अहमद अंसारी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी  मिली है मै निष्ठापूर्वक पार्टी की नीतियों पर चल कर  संगठन को मजबूत करूँगा। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्याय मुशीर इकबाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमर मलिक, रविशंकर मिश्रा, राजेश पाण्डेय, देव नारायण सिंह यादव, डा महेन्द्र यादव, मनोज गौतम, राकेश मौर्य, नूर आलम, डॉ निजामुद्दीन मंसूरी, स्वालेह अंसारी, अजहरुद्दीन उर्फ़ अज्जू, इबरार अहमद, मो शकील, जाहिद अंसारी उर्फ नन्हें, स्पेक्टर बिन्द, मास्टर मोबीन, तौसीफ़ अंसारी, सहित कई दर्जन कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट