मनुष्य के कल्याण के लिए शिक्षा से बढ़कर दूसरा कोई श्रेष्ठ मार्ग नहीं - मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज, भदोही। मेहनत, कठिन परिश्रम एवं लगन से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। शिक्षार्थी के लिए शिक्षा के प्रत्येक अवसर को विद्या अध्ययन के क्षेत्र में कभी भी खोना नहीं चाहिए। उक्त विचार सेंट थॉमस स्कूल में आयोजित मेधावी छात्र एवं छात्राओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए भदोही जनपद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामकरन यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा व्यक्ति के कल्याण के लिए शिक्षा से बढ़कर कोई मार्ग नहीं है। इस अवसर पर सेंट थॉमस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती वृंदासैम ने मुख्य अतिथि का शाल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत सम्मान समारोह के अवसर पर सत्र 2018,19 में इसके लिए विद्यालय की कक्षा एल.के.जी. से कक्षा 11 में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट